पॉपुलर हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के डांसिंग टैलेंट और उनकी अदाओं का हर कोई दीवाना है. जिस तरह सपना चौधरी स्टेज पर अपनी परफॉर्मेंस से आग लगा देती हैं, ठीक उसी तरह सोशल मीडिया पर उनका हर एक वीडियो फैंस को झूमने पर मजबूर कर देता है. सपना चौधरी को लोग उनके देसी और बेबाक अंदाज की वजह से काफी पसंद करते हैं. अक्सर हरियाणवी गानों पर मस्तमौला अंदाज में डांस करने वालीवालीं सपना आज माता रानी की भक्ति में लीन नजर आ रही हैं. सोशल मीडिया के जरिए सपना चौधरी ने इस तरह लोगों को चैत्र नवरात्रि की शुभकामनाएं दी हैं.
देशभर में चैत्र नवरात्र की शुरुआत हो चुकी है. देश के कोने-कोने में लोग माता रानी की पूरी भक्ति भाव से आराधना कर रहे हैं. आम हो या खास हर कोई माता रानी की भक्ति में लीन है. इसी कड़ी में पॉपुलर हरियाणवी डांसर सपना चौधरी भी माता रानी की भक्ति में रंगी नजर आ रही हैं. सपना चौधरी ने अपने ऑफिशियल इंस्टा हैंडल पर अपना एक भक्ति मय वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि मां की पूजा चल रही है. लोग पूरे भक्ति भाव के साथ माता रानी के भजन गाने में मगन हैं. वहीं सपना चौधरी माता रानी की भक्ति में लीन झूमती हुई दिखाई दे रही हैं. बिल्कुल देसी अंदाज में सपना मां के भजन गाते हुए लोगों के साथ मातारानी के सामने झूम रही हैं. हरे रंग का सूट पहने हुए सपना बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
सोशल मीडिया पर सभी अलग अलग अंदाज में चैत्र नवरात्रि की शुभकामनाएं दे रहे हैं. सपना ने भी अपने भक्ति मय वीडियो को पोस्ट करते हुए सभी को चैत्र नवरात्र की शुभकामनाएं दी हैं. सपना चौधरी ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'आप सभी को नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं. माता रानी आप सबकी मनोकामनाएं पूरी करें. जय माता दी'. फैंस को सोशल मीडिया पर सपना चौधरी का ये भक्ति में रमा हुआ अंदाज बेहद पसंद आ रहा है. कमेंट बॉक्स में कोई सपना के भक्ति मय नृत्य की तारीफ कर रहा है, तो कोई जय माता दी के साथ उन्हें नवरात्रि की बधाई दे रहा है.
ये भी देखें: रणवीर सिंह, अनन्या पांडे और निम्रत कौर समेत कई सेलिब्रिटी एयरपोर्ट पर आए नजर