सपना चौधरी ने जब स्टेज पर हरियाणवी गाने पर किया था जबरदस्त डांस, अनन्या पांडे भी बजाने लगी थीं तालियां- WATCH

हरियाणवीं सिंगर और डांसर सपना चौधरी सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. वो अपने डांस से हर किसी को इंप्रेस करती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
sapna choudhary dance: जब सपना चौधरी ने स्टेज पर हरियाणवी गाने पर किया था जबरदस्त डांस
नई दिल्ली:

हरियाणवीं सिंगर और डांसर सपना चौधरी ने इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई है. वो अपने स्टेज डांस से हर जगह छाई रहती हैं. सपना चौधरी सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं वो आए दिन अपनी फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं. सपना को बिग बॉस के बाद बहुत फेम मिला है. उनका गाना सॉलिड बॉडी खूब वायरल हुआ था. वो लाइव स्टेज परफॉर्मेंस भी करती हैं. सपना का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो अपने गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं.

सपना ने किया गज का घूंघट गाने पर डांस

सपना का ये वायरल वीडियो आईटीए अवॉर्ड का है. जिसमें वो गज का घूंघट डाल चली मटक मटक गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं. इस अवॉर्ड फंक्शन में अनन्या पांडे समेत कई सेलेब्स आए थे. वीडियो में सपना ट्रेडिशनल लुक में नजर आ रही हैं. उन्होंने पर्पल और येलो कलर का सूट पहना हुआ है. उनके डांस के लोग दीवाने हो रहे हैं. सपना के डांस वीडियो पर लोग ढेर सारे कमेंट भी कर रहे हैं.

फैंस ने किए कमेंट

सपना के इस वीडियो पर लोग ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा- अकेली इस औरत ने हरियाणवी इंडस्ट्री को कहां से कहां पहुंचा दिया. दूसरे ने लिखा- डांस का मतलब छोटे कपड़े पहन के सबको सब कुछ दिखाना नहीं बल्कि पूरे कपड़े पहन के सभ्यता से करना होता है. एक ने लिखा-आज से पहले कभी टीवी पर हरियाणवी गाने कितनी अहमियत नहीं मिली..या सारे बॉलीवुड वाले आंखे फाड़ के देख रहे थे.

वर्कफ्रंट की बात करें तो सपना चौधरी के आए दिन नए म्यूजिक वीडियो आते रहते हैं. सपना के गाने आते ही सोशल मीडिया पर आ जाते हैं. उनके गाने ट्रेंड करते रहते हैं. सपना चौधरी के गानों पर लोग रील्स भी खूब बनाते हैं. जो वायरल होते हैं.

Featured Video Of The Day
कौन थे 'गंगा को जीतने वाले' Rajendra Chola I, जिनकी जयंती समारोह में PM Modi होंगे शामिल | NDTV
Topics mentioned in this article