संध्या बींदणी पति को सिखा रही हैं डांस, स्टेप्स याद ना रखने पर यूं मारी लात 

दीपिका सिंह ने अपने पति के साथ डांस करते हुए एक वीडियो शेयर की है. इस वीडियो में वह गुरू रंधावा के सॉन्ग डांस मेरी रानी पर डांस करती दिख रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
दीपिका सिंह ने डांस ना सिखने पर पति को मारी लात
नई दिल्ली:

'दीया और बाती हम'  टीवी शो की 'संध्या बींदणी' यानी दीपिका सिंह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह ट्रेंडिंग डांस वीडियोज बनाती रहती हैं. दीपिका सिंह ने अपने पति के साथ डांस करते हुए एक वीडियो शेयर की है. इस वीडियो में वह गुरू रंधावा के सॉन्ग 'डांस मेरी रानी' पर डांस करती दिख रही हैं. वीडियो में दिख रहा है कि उनके पति एक ही स्टेप पर डांस किए जा रहे हैं. दीपिका उन्हें रोकती हैं और नहीं रूकने पर वह उन्हें लात मारती हैं. यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस फनी वीडियो पर काफी सारे लाइक्स कमेंट्स आए हैं. 


 हाल ही में दीपिका सिंह ने भाभो यानी कि नीलू वाघेला के साथ ट्रेंडिंग गाने 'कच्चा बादाम' पर डांस वीडियो शेयर किया था. दोनों के डां मूव्स को काफी पसंद किया गया. दीया और बाती हम से दीपिका ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं. इस सीरियल में वह संध्या राठी आईपीएस ऑफिसर के किरदार में नजर आईं थीं. इसके अलावा दीपिका फिल्म में भी काम कर रही हैं. इस फिल्म को उनके पति डायरेक्ट कर रहे हैं.    

 बता दें की दीपिका ने के पति उनके शो के डायरेक्टर थे. दोनों एक दूसरे को पसंद करते थे. बाद में दोनों ने शादी कर ली. दीपिका के पास फिलहाल कुछ खास प्रोजेक्ट्स नहीं है. वह मदरहुड को एंज्वॉय कर रही हैं. उनका एक साल का बेटा है. हालांकि बच्चे के बड़े होने के साथ वह धीरे धीरे काम पर वापसी करेंगी.

Featured Video Of The Day
Vasai Demolition: वसई में हाईकोर्ट के आदेश पर अवैध निर्माण पर कार्रवाई | Maharashtra | NDTV India