टीवी की 'मधुबाला' की गोदभराई की अनदेखी तस्वीरें, सनाया ईरानी ने बेस्टफ्रेंड दृष्टिधामी के लिए लिखा खास मैसेज

Drashti Dhami Baby Shower Pics: टीवी की मधुबाला यानी एक्ट्रेस दृष्टि धामी के बेबी शॉवर की तस्वीरों को उनकी खास दोस्त सनाया ईरानी ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सनाया ईरानी ने शेयर की दृष्टि धामी के बेबी शॉवर की तस्वीरें
नई दिल्ली:

Drashti Dhami Baby Shower Pics: एक्ट्रेस दृष्टि धामी, जिन्हें टीवी की मधुबाला के नाम से फैंस पहचानते हैं. उनकी हाल ही में गोदभराई रखी गई थी, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुईं. लेकिन अब उनकी खास दोस्त और एक्ट्रेस सनाया ईरानी ने उनके बेबी शॉवर की कुछ अनदेखी तस्वीरें शेयर की हैं, जो सोशल मीडिया पर फैंस और सेलेब्स द्वारा काफी पसंद की जा रही है. वहीं फैंस हार्ट इमोजी और बधाई के साथ रिएक्शन देते हुए दिख रहे हैं. 

इंस्टाग्राम पर सनाया इरानी ने सात तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें से पहली फोटो में वह मां बनने जा रहीं एक्ट्रेस दृष्टि धामी के साथ दिख रही हैं. दूसरी फोटो में दृष्टि धामी और उनके पति पोज देते हुए दिख रहे हैं. तीसरी फोटो में सनाया और दृष्टि केक के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं. चौथी फोटो में दृष्टि धामी के बेबी बंप को सनाया ईरानी किस करते हुए दिख रही हैं. इसके अलावा एक वीडियो भी है, जिसमें कपल को केक काटते हुए देखा जा सकता है. 

इसके अलावा सनाया ईरानी के पति मोहित सहगल ने भी बेबी शॉवर से कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें दृष्टि धामी और उनके पति के अलावा सनाया ईरानी और खुद मोहित भी नजर आ रहे हैं. गौरतलब है दृष्टि धामी के बेबी शॉवर में एक्टर नकुल मेहता और अन्य टीवी सेलेब्स भी पहुंचे थे. 

Featured Video Of The Day
Lucknow Geyser Blast: लखनऊ में घर के अंदर फटा गीजर, Washing Machine समेत कई सामान भी जलकर खाक