अब स्विट्जरलैंड में छाया 'चाय पी लो फ्रेंड', सोमवती के फैन निकले ये टीवी स्टार्स...

'चाय पी लो फ्रेंड्स' को दो टीवी स्टार्स ने स्विट्जरलैंड में जाकर रीक्रिएट किया है. हम बात कर रहे हैं टीवी के पॉपुलर कपल सनाया ईरानी और मोहित सहगल की.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
स्विट्जरलैंड की सैर कर रहे सनाया ईरानी और मोहित सहगल
नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर कुछ चीजें ऐसी आती हैं जो कुछ ही घंटों में वायरल हो जाती हैं. ढिंचैक पूजा, डब्बू अंकल के बाद सोमवती महावर के वीडियो सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रहे. ये इंटरनेट की नई सेंसेशन बनी. उनका चाय पीने का अंदाज और हाथ में कप पकड़कर 'चाय पी लो फ्रेंड्स' बोलने का अंदाज सुर्खियों में रहा. 'चाय पी लो फ्रेंड्स' को दो टीवी स्टार्स ने स्विट्जरलैंड में जाकर रीक्रिएट किया है. हम बात कर रहे हैं टीवी के पॉपुलर कपल सनाया ईरानी और मोहित सहगल की.

Viral Video: दुबई के मॉल में यूं तन्हाई में वक्त गुजराते दिखे सलमान खान, न फैन साथ न सिक्योरिटी

देखें, Video...
सनाया ईरानी और मोहित सहगल इन दिनों स्विट्जरलैंड की सैर कर रहे हैं. स्टार्स स्विट्जरलैंड की खूबसूरती को निहार रहे हैं और लगातार अपने फैन्स को इसका अपडेट भी दे रहे हैं. सोमवार को सनाया ने एक वीडियो जारी किया जिसमें वह मोहित के साथ साइकिलिंग करती दिखाई दे रही हैं. वीडियो में सनाया और मोहित एक साथ मस्ती भरे अंदाज में कहते हैं, "हैलो फ्रेंड्स स्विट्जरलैंड में आकर चाय पी लो..."

टाइगर श्रॉफ 'भयानक' बॉडी से देंगे ऋतिक रोशन को टक्कर, 14 लाख बार देखा गया Viral Video

मोहित और सनाया ने वेकेशन की कई तस्वीरें और वीडियो जारी की है, जिसमें कपल छुट्टियों का खुलकर मजा लेते दिखाई दे रहे हैं.

देखें, Pics...    Video: सांप को गले में लटकाने के बाद एक्ट्रेस के साथ हुआ कुछ ऐसा, देखकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे!

बता दें, सनाया ईरानी ने शो 'मिले जब हम तुम' के को-स्टार मोहित सेहगल के साथ 25 जनवरी, 2016 को गोवा में शादी रचाई थी. सनाया 'इस प्यार क्यों क्या नाम दूं', 'चनचन', 'रंगरसिया' जैसे शो से पॉपुलर हुईं जबकि मोहित सहगल 'कबूल है', 'नच बलिए' जैसे शो का हिस्सा रह चुके हैं. 

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
Featured Video Of The Day
India-Pakistan Tension: शंकराचार्य-काली मंदिर पर PAK का Drone Attack नाकाम, क्या हैं ताजा हालात?
Topics mentioned in this article