GHKPM: शो को छोड़ेंगे सनम जौहर, दोबारा हुई इस एक्ट्रेस की एंट्री, इन स्टार्स का कट चुका है पत्ता

टीवी का पॉपुलर शो 'गुम है किसी के प्यार में' में इन दिनों ट्विस्ट पर ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं. शो की कहानी बार-बार घुमाई जा रही है और इसमें कलाकारों का आना-जाना भी लगा हुआ है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
GHKPM: गुम है किसी के प्यार में को छोड़ेंगे सनम जौहर!
नई दिल्ली:

टीवी का पॉपुलर शो 'गुम है किसी के प्यार में' में इन दिनों ट्विस्ट पर ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं. शो की कहानी बार-बार घुमाई जा रही है और इसमें कलाकारों का आना-जाना भी लगा हुआ है. हाल ही में भाविका शर्मा की शो से छुट्टी हो गई थी और अब एक्ट्रेस की सावी के रोल में शो में दोबारा एंट्री हुई है. अब शो से सनम जौहर के जाने की खबरों ने तूल पकड़ लिया है. रिपोर्ट्स की मानें तो शो में ऋतुराज का रोल कर रहे सनम अब शो में ज्यादा दिन नहीं नजर आएंगे. कहा जा रहा है कि शो में नए किरदार की एंट्री हो रही है और ऐसे में सनम का शो में ज्यादा रोल नहीं रह जाएगा.

डेब्यू पर क्या बोले थे सनम जौहर?

गौरतलब है कि सनम जौहर ने टीवी शो 'गुम है किसी के प्यार में' से ही अभिनय जगत में डेब्यू किया था. अपने डेब्यू टीवी शो पर सनम का कहना था, 'इस शो से मैंने डेब्यू किया है, शो को आगे लेना जाना बड़ी जिम्मेदारी है, मैं अपने किरदार के प्रति सच्चा हूं और आगे भी अपने रोल के साथ न्याय करूंगा, मैं इस रोल के लिए बहुत उत्साहित हूं'. फिलहाल शो में चल रहे ताजा अपडेट पर बात करें तो सावी और नील बेहद दुखी और परेशान हैं. हालिया कार एक्सीडेंट में वो रजत और तेजस्विनी को खो चुके हैं. इस हादसे के बाद से सावी और नील अंदर से टूट गए हैं.

पहले ये स्टार्स छोड़ चुके हैं शो

'गुम है किसी के प्यार में' को पहले कई कलाकारों छोड़ चुके हैं, जिसमें शक्ति अरोड़ा,  शीजान खान, अंकित अरोड़ा, भाविका शर्मा और हितेश भारद्वाज का नाम शामिल है, लेकिन भाविका की सावी के रोल में शो में दोबारा एंट्री हो गई है. 'गुम है किसी के प्यार में' की शुरुआत 5 अक्टूबर 2020 को हुई थी और यह शो अपने तीसरे सीजन में चल रहा है. इस फैमिली ड्रामा शो के अब तक 1574 एपिसोड हो चुके हैं. इस शो को जयदीप सेन, अश्विनी सारस्वत, अर्णव चक्रवर्ती, जफर शेख, रंजीत गुप्ता और रोहित फुलारी डायरेक्ट कर रहे हैं.

Featured Video Of The Day
India Afghanistan Relations: Tax माफ करना... भारत-अफगान रिश्तों पर बोले Amir Khan Muttaqi