29 वर्षीय सना सैय्यद बनेंगी मां, कुंडली भाग्य एक्ट्रेस ने पहली प्रेग्नेंसी के ऐलान के साथ शेयर की फोटोशूट की झलक

कुंडली भाग्य एक्ट्रेस सना सैय्यद ने अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान एक खूबसूरत फोटोशूट के साथ किया है, जिसमें उनके पति भी नजर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कुंडली भाग्य फेम सना सैय्यद ने पहली प्रेग्नेंसी का किया ऐलान
नई दिल्ली:

देवोलीना भट्टाचार्जी, युविका चौधरी और कुंडली भाग्य एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या के प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट के बाद अब एक्ट्रेस सना सैय्यद ने अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान अपने खूबसूरत फोटोशूट के साथ किया है, जिसमें वह बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए नजर आ रही हैं. दरअसल, बीते दिनों कुंडली भाग्य में पलकी के किरदार को अलविदा कहने की वजह उनकी पहली प्रेग्नेंसी कही जा रही थी. हालांकि इसके बाद उन्हें ना किसी इवेंट में स्पॉट किया गया और ना ही सोशल मीडिया पर फैंस को कानोकान खबर मिली. लेकिन अब उनकी प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट के बाद फैंस और सेलेब्स उन्हें बधाई देते हुए नजर आ रहे हैं. 

इंस्टाग्राम पर प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट करते हुए एक्ट्रेस सना सैय्यद ने ढेर सारी तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें वह पति इमाद शामसी के साथ पोज देती हुई नजर आ रही हैं. तस्वीरों में उनका बेबी बंप साफ नजर आ रहा है. इस पोस्ट में एक्ट्रेस ने कैप्शन दिया, "जीन की एक नए पेयर जैसा कुछ नहीं है !!! हमारा छोटा चमत्कार रास्ते में है."

Advertisement

बता दें, बीते दिनों खबरें थीं कि प्रेग्नेंसी के कारण एक्ट्रेस सना सैय्यद ने कुंडली भाग्य सीरियल छोड़ा था क्योंकि वह इस खबर को छिपाकर रखना चाहती थीं. जबकि वह सोशल मीडिया पर भी बीते कुछ समय से एक्टिव नहीं थीं.  

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: PM मोदी के कुवैत दौरे का दूसरा दिन, Bayan Palace में दिया गया Guard Of Honour