बिग बॉस 17' की इस कंटेस्टेंट को मिल चुकी है जान से मारने की धमकी, बोलीं- मेरे पेशे में बहुत जोखिम है...

'बिग बॉस 17' में विक्की जैन के कारण चर्चा में रहीं वकील सना रईस खान ने हाल ही में खुलासा किया कि उन्हें जान से मारने की धमकी मिली थी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
sana raees khan Photo: सना रईस खान बिग बॉस 17 में आई थीं नजर
नई दिल्ली:

'बिग बॉस 17' से सुर्खियों में आई सना रईस खान ने हाल ही में अपना एक एक्सपीरियंस किया. अपने पेशे की चुनौतियों से डट कर मुकाबला करने की कहानी बताई. ये भी बताया कि कैसे वो अपने वकालत के पेशे और जिंदगी में सामंजस्य बनाकर आगे बढ़ती हैं. सना की मानें तो जिंदगी और प्रोफेशन को लेकर विचार स्पष्ट है. कहती है ‘मैं काम को उसकी अहमियत और जरूरत के हिसाब से प्राथमिकता देती हूं.' नामी वकील टीम वर्क पर भरोसा करती हैं. यही वजह है कि प्रशासनिक जिम्मेदारियों को मैनेज करने के लिए अपनी टीम बना रखी है. उन्होंने बताया कि टीम की वजह से ही उन्हें अपने काम पर फोकस करने में मदद मिलती है.

रियलिटी शो स्टार ने आगे कहा ‘मैं पहले एक वकील थी, लेकिन 'बिग बॉस' ने मुझे पूरे भारत में पहचान दिलाई और अब देश की आम जनता सनसनीखेज और हाई-प्रोफाइल मामलों को लेकर मेरे केस के बारे में जानती है. 'बिग बॉस 17' के बाद 'इंद्राणी नेटफ्लिक्स डॉक्यू' सीरीज ने मुझे इंटरनेशनल पहचान दिलाई.‘ यह देश का सबसे बड़ा मर्डर केस था जिसे सीरीज ने जाहिर किया.

फिर सना रईस खान ने अपने प्रोफेशन में आने वाली अन्य मुसीबतों और चुनौतियों पर भी खुलकर बात की. सना ने बताया कि ‘मेरे पेशे में बहुत जोखिम है, जहां लोगों की जान दांव पर लगी होती है. मैं सोशल जस्टिस में विश्वास रखती हूं जानती हूं कि हरेक केस के साथ लोगों की जिंदगी और मौत जुड़ी होती है.‘

Advertisement

सना ने फिर उन धमकियों का जिक्र किया जिसने उन्हें परेशान तो किया लेकिन डट कर मुकाबला करने का सबक भी दिया. उन्होंने बताया, ‘हरियाणा एनकाउंटर केस में अपनी मुवक्किल दिव्या पाहुजा के लिए लड़ते समय मुझे जान से मारने की धमकियां मिल रही थीं. खैर मैंने उसे जमानत दिलाई लेकिन फिर उसकी हत्या कर दी गई. इस घटना की वजह से मैं काफी दिनों तक परेशान थी.

Advertisement

‘बिग बॉस' फेम स्टार ने बताया कि ‘समय बीतने के साथ मुझे अहसास हुआ कि मैं अपने काम से समाज में किस तरह का प्रभाव डाल सकती हूं, क्योंकि अल्लाह ने मुझे इस पेशे में रखा है, जहां मैं लोगों की जान बचा सकती हूं और खुशी का कारण बन उन्हें दूसरा जीवन दे सकती हूं.‘

Advertisement

सना रईस खान ने अपकमिंग प्रोजेक्ट को लेकर भी बड़ा अपडेट दिया. कहा ‘मुझे हमेशा से खेल का शौक रहा है और जल्द ही एक नए स्पोर्ट्स प्रोजेक्ट की घोषणा होगी.‘

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Muzaffarnagar Shiv Mandir: 54 साल से बंद शिव मंदिर का शुद्धीकरण, मुस्लिम समुदाय ने बरसाए फूल