कोर्ट में तर्कों से जीतने वाली मशहूर वकील का बिग बॉस 17 में बुरा हाल, आर्यन खान के केस में की थी बड़ी मदद

बिग बॉस के 17वें सीजन का आगाज हो चुका है और इस बार कंटेस्टेंट बनकर कई बेहतरीन कंटेस्टेंट आए हैं. ऐसे में आइए हम आपको मिलवाते हैं क्रिमिनल लॉयर सना रईस खान से जो बिग बॉस के घर में नजर आ रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
क्रिमिनल लॉयर है बिग बॉस की कंटेस्टेंट
नई दिल्ली:

सलमान खान के मोस्ट अवेटेड शो बिग बॉस का आगाज हो चुका है. ये बिग बॉस का 17 सीजन है और इसे लेकर फैंस भी काफी एक्साइटेड है. इस बार बिग बॉस के घर में कई सारे बदलाव किए गए हैं. इसका प्रीमियर 15 अक्टूबर 2023 को हुआ और बिग बॉस के घर में 18 कंटेस्टेंट्स ने ही एंट्री ली है, जिनमें से कुछ तो जानी-मानी हस्ती हैं लेकिन कुछ ऐसे लोग भी हैं जो छोटे या बड़े पर्दे पर तो नजर नहीं आए लेकिन किसी न किसी वजह से सुर्खियों में खूब रहे हैं. उन्हीं में से एक है सना रईस खान. आइए आज हम आपको बताते हैं कौन है बिग बॉस 17 की कंटेस्टेंट सना रईस खान.

क्रिमिनल लॉयर है बिग बॉस की कंटेस्टेंट 

बिग बॉस 17 में अपनी खूबसूरती का जलवा पर बिखेर रही सना रईस खान पेशे से क्रिमिनल लॉयर है, लेकिन क्या किसी लॉयर की बिग बॉस के घर में एंट्री होती है? तो आपको बता दें कि लॉयर होने के साथ-साथ सना को बिग बॉस में इसलिए बुलाया गया क्योंकि उनका कनेक्शन बॉलीवुड के किंग खान यानी कि शाहरुख के बेटे आर्यन खान के साथ रहा है.

ड्रग केस में जुड़ा आर्यन खान के साथ नाम 

आर्यन खान को क्रूस ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया गया था. उस वक्त सना खूब सुर्खियों में आई थीं. दरअसल, सना ने दावा किया था कि जब अविन साहू और आर्यन खान को नारकोटिक्स ने गिरफ्तार किया था तब उनके पास कोई ड्रग नहीं था और इसी कारण वो लाइमलाइट में आई थीं. इतना ही नहीं सना के इस दावे के कारण अविन साहू को बेल भी मिली थी, इससे आर्यन खान के केस को भी काफी मदद मिली थी.

Advertisement

बिग बॉस 17 के अन्य कंटेस्टेंट्स 

बिग बॉस 17 में नजर आ रही सना रईस खान को लोग खूब पसंद कर रहे हैं और उनके बारे में जानने के लिए और उत्सुक है. बता दें, कि इस बार बिग बॉस के घर में अंकिता लोखंडे, विकी जैन, नील भट्ट, ऐश्वर्या शर्मा, ईशा मालवीय, अभिषेक कुमार, सनी आर्य, अनुराग डोभाल, जिग्ना वोरा, मुनव्वर फारुकी, फिरोजा खान उर्फ खानजादी, मन्नारा चोपड़ा, नवीद सोले, रिंकू धवन, अरुण श्रीकांत और सोनिया बंसल जैसे कंटेस्टेंट्स की एंट्री हुई है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Russia Su57e Super Fighter Jet: जानिए कितना खतरनाक है Su57E?