अब पहले जैसा नहीं रह जाएगा कौन बनेगा करोड़पति ? बदल जाएंगे अमिताभ बच्चन, होस्ट करेगा ये 12वीं पास एक्टर

केबीसी यानी कि कौन बनेगा करोड़पति शो अब तक अमिताभ बच्चन के कंधों पर सवार होकर ऊंचाइयां छूता रहा है. लेकिन अब खबर है कि इस शो में काफी बड़ा बदलाव आने वाला है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बिग बॉस के बाद अब इस हिट शो को भी होस्ट करते दिखेंगे सलमान खान
नई दिल्ली:

केबीसी यानी कि कौन बनेगा करोड़पति शो अब तक अमिताभ बच्चन के कंधों पर सवार होकर ऊंचाइयां छूता रहा है. लेकिन अब खबर है कि इस शो में काफी बड़ा बदलाव आने वाला है. ये शो अब पहले जैसा नहीं रहेगा. केबीसी को अमिताभ बच्चन अब तक अपने ज्ञान, अपनी शानदार भाषा और ग्रेसफुल प्रेजेंस के साथ चलाते रहे. लेकिन अब एक 12वीं पास एक्टर इस शो में उनकी सीट संभालने वाला है. ये एक्टर कोई और नहीं सलमान खान हैं. जो बिग बॉस के बाद अब केबीसी होस्ट करते दिख सकते हैं. 

सलमान खान बन सकते हैं KBC के नए होस्ट!

जी हां आपने बिलकुल सही पड़ा है. खबर ये है कि सलमान खान से बातचीत चल रही है कि वो कौन बनेगा करोड़पति में अमिताभ बच्चन की जगह होस्ट बनें. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में भरोसेमंद सोर्स के हवाले से ये दावा किया गया है. सोर्स के मुताबिक शो के मेकर्स का मानना है कि छोटे पर्दे पर सलमान खान की जबरदस्त पकड़ है. अगर कोई अमिताभ बच्चन को रिप्लेस कर सकता है, तो वो सलमान ही हैं. क्योंकि, उनका कनेक्शन छोटे शहरों के दर्शकों से भी बहुत मजबूत है. इससे पहले शाहरुख खान भी KBC होस्ट कर चुके हैं. लेकिन मेकर्स शाहरुख खान की जगह सलमान खान को इस शो को होस्ट करते देखना चाहते हैं. अगर सब कुछ सही रहा, तो बहुत जल्द सलमान खान इस शो में धमाकेदार एंट्री कर सकते हैं.

बड़े से लेकर छोटे पर्दे तक दिखेगा जलवा

फिलहाल शो से जुड़ी फाइनेंशियल बातचीत जोरों पर चल रही है. सोर्स के मुताबिक बातचीत का दौर भी जल्द ही पूरा होने वाला है. जिसके बाद सलमान खान भारत के सबसे बड़े क्विज रियलिटी शो को होस्ट करते हुए दिखाई देने वाले. मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया गया है कि अमिताभ बच्चन निजी कारणों से इस शो को होस्ट नहीं करना चाहते हैं. 
केबीसी के अलावा सलमान खान अगला बिग बॉस का अगला सीजन भी होस्ट करने वाले हैं. साथ ही जुलाई से अपूर्वा लाखिया की अगली फिल्म की शूटिंग शुरू करने की तैयारी में हैं. यानि ये कहा जा सकता है कि सलमान खान के फैंस के लिए आने वाला वक्त काफी धमाकेदार रहने वाला है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
ED अपनी हदें पार कर रही... ईडी को CJI Gavai ने क्यों लगाई फटकार? बता रहे हैं Ashish Bhargava