अर्चना गौतम के सपोर्ट में बोलेंगे उनके भाई, सलमान खान कहेंगे- कौन सा शो देख रहा है- देखें बिग बॉस 16 का वीडियो

Bigg Boss 16: अपकमिंग एपिसोड में घरवालों की फैमिली की एंट्री पर काफी बवाल देखने को मिलने वाला है, जिसकी झलक फैंस को अपकमिंग प्रोमो पर देखने को मिल गई है.  

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट की फैमिली से सलमान खान करेंगे सवाल
नई दिल्ली:

टीवी का रियलिटी शो बिग बॉस 16 का फिनाले जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है. वैसे ही शो की चर्चा भी फैंस के बीच बढ़ती जा रही है. बीते एपिसोड में होस्ट सलमान खान ने जहां शालीन भनोट और टीना दत्ता संग रिश्ते पर हो रही बातों को साफ करने की कोशिश की. तो वहीं अपकमिंग एपिसोड में घरवालों की फैमिली की एंट्री पर काफी बवाल देखने को मिलने वाला है, जिसकी झलक फैंस को अपकमिंग प्रोमो पर देखने को मिल गई है.  

बिग बॉस का नया प्रोमो हुआ वायरल

कुछ घंटे पहले शो के मेकर्स ने अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो रिलीज कर दिया है, जिसमें सलमान खान कंटेस्टेंट्स की फैमिली से पूछते हैं, ''मंडली का मास्टरमाइंड कौन है'' तो एमसी स्टेन की मां कहती हैं, ''साजिद सर हैं.'' वहीं टीना की मां कहती दिख रही हैं कि शालीन, टीना के पीठ पीछे बात करता है, जिसके जवाब में सलमान खान कहते हैं, ''टीना भी ऐसा ही करती है'' इस पर शालीन की मां, टीना की मां से सवाल करती नजर आती हैं.

Advertisement

अर्चना के सपोर्ट में उनके भाई ने कही ये बात

इसके अलावा, अर्चना गौतम के भाई कहते दिख रहे हैं कि  एमसी स्टेन ने अर्चना की मां के बारे में बुरा कहा, जिस पर स्टेन की मां कहती हैं, 'अर्चना ने भी कहा था कि स्टेन कचरे से आया है और क्या नहीं.' वहीं टीना की मां बीच में कहती हैं कि स्टेन की मां अपने बेटे का पक्ष ले रही है, यह जानने के बावजूद कि वह गलत है. लेकिन स्टेन की मां अपने फैसले पर अड़ी नजर आ रही हैं.

Advertisement

अर्चना के भाई पर सलमान का तीखा वार

इसके अलावा फैमिली से सलमान पूछते हैं कि कौन किसके परिवार के सदस्य को निशाना बना रहा है, जिस पर निमृत के पिता प्रियंका का नाम लेते हैं. वहीं शिव की मां भी ''प्रियंका और अर्चना का नाम लेती हुई दिखाई देती हैं. वहीं सलमान, अर्चना के भाई से पूछते हैं कि क्या अर्चना असल जिंदगी में भी ऐसी ही है तो उनके भाई कहते हैं कि "वह बिल्कुल वैसी ही है जैसी वह घर के अंदर है. हर कोई उस पर दबाव बना रहा है. इस पर सलमान कहते हैं "अरे बेटा कौन सा शो देख रहे हो."

Advertisement

बता दें, बीते एपिसोड में होस्ट सलमान खान ने टीना दत्ता और शालीन भनोट के रिश्तों पर सवाल उठाया था और दोनों को जमकर फटकार लगाई थी, जिसके चलते टीना इमोशनल हो गई थीं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: BSF ने सुरक्षा के नए इंतजाम किए, हमले के बाद पुरे Jammu में कड़ी सुरक्षा