सलमान खान ने ईशा सिंह की लव लाइफ का किया खुलासा, बोले- बाहर आपका बॉयफ्रेंड है...

बिग बॉस 18 के आज के एपिसोड में सलमान खान, ईशा सिंह से उनके बॉयफ्रेंड के बारे में पूछते हुए नजर आने वाले हैं. वहीं वह शालीन का नाम लेते हुए भी दिख रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बिग बॉस 18 के वीकेंड का वार प्रोमो में ईशा सिंह के बॉयफ्रेंड के बारे में सलमान खान ने पूछा सवाल
नई दिल्ली:

बिग बॉस 18 में ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा की दोस्ती शुरूआत से ही चर्चा में रही है. वहीं पिछले कुछ हफ्तों से उनकी दोस्ती प्यार की ओर बढ़ती दिख रही है. इसी बीच होस्ट सलमान खान ने ईशा सिंह से उनके शो से बाहर की लव लाइफ का जिक्र किया. भाईजान ने कहा, आपने शिल्पा से कहा था कि आपका बाहर बॉयफ्रेंड है? इस पर ईशा मुस्कुराती हुए जवाब नहीं में देती है, जिस पर सलमान कहते हैं, बॉयफ्रेंड नहीं होगा तो एक क्लोजफ्रेंड होगा. शायद मैं उसे जानता होंगा. नेचर के बड़े शांत होंगे, बड़े शालीन होंगे. इतना ही नहीं होस्ट प्रोमो में आगे कहते हैं घर में आने से पहले आखिरी फोनकॉल किसे किया था? इस पर ईशा मुस्कुराती हुई नजर आती हैं. 

जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि सलमान खान बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट शालीन भानोट का जिक्र करते हुए नजर आ रहे हैं. पिछले काफी समय से खबरें थीं कि ईशा सिंह और शालीन भानोट एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. हालांकि दोनों ने इस बात से इंकार किया था. जबकि बेकाबू सीरियल में बेला और प्रथम के किरदार में ईशा सिंह और शालीन की जोड़ी ने फैंस का दिल जीता था. 

Advertisement

इस प्रोमो को शेयर करते हुए कैप्शन में मेकर्स ने लिखा, ईशा पर सलमान ने उठाए सवाल? क्या वह दे पाएंगी सारे जवाब? क्लिप देखने के बाद एक यूजर ने लिखा, ईशा दिखने के लिए रजत और अविनाश को चला रही हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Shahzadi Khan Execution UAE: Abu Dhabi में फांसी पर चढ़ी Banda की शहजादी की क्या थी Last Wish?