Bigg Boss 18: सलमान खान ने लगाई दो कंटेस्टेंट की क्लास, वीकेंड का वार पर बोले- विनाश सब खत्म...

Bigg Boss 18 Weekend Ka Vaar Promo: बिग बॉस 18 के वीकेंड का वार सिंघम अगेन की टीम के अलावा कंटेस्टेंट पर सलमान खान का गुस्सा देखने को मिलेगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Salman Khan Bigg Boss 18 Promo: सलमान खान ने लगाई दो कंटेस्टेंट की क्लास
नई दिल्ली:

Bigg Boss 18 Weekend Ka Vaar Promo: बिग बॉस 18 के वीकेंड का वार पर कड़ी सुरक्षा के बीच होस्ट सलमान खान ने कंटेस्टेंट की क्लास ली. वहीं इस बार करणवीर मेहरा और अविनाश मिश्रा पर भाईजान की गाज गिरते हुए देखने को मिली. इसके अलावा वीकेंड का वार पर सिंघम अगेन का प्रमोशन करते हुए अजय देवगन और रोहित शेट्टी पहुंचेंगे, जिसकी झलक प्रोमो में देखने को मिली है. जहां अजय देवगन से गले लगते हुए सलमान खान सेट पर नजर आ रहे हैं. इस प्रोमो को देखने के बाद फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं और कह रहे हैं कि भाईजान से बेहतर कोई होस्ट नहीं है.  

सामने आए प्रोमो में सलमान, करण से कहते हैं कि आपकी लाइफ में दुख भी है कि आप अपना परिवार जोड़ नहीं पाए और यहां भी इसे जोड़कर नहीं रख पाए. आप कोई भी चीज कम्पलीट नहीं कर पाते. करणवीर मेहरा आप ये जो कोने कोने में कर रहे हो. मैं कहता हूं कि ये खुले में करो. केवी आप विवियन को कहते हैं कि अपने गेम को बढ़ाओ और फ्रंट फुट पर खेलो. लेकिन क्या आप फ्रंट फुट पर खेल रहे हो. आपको गेम में आना होगा ना कि पीछे से. 

Advertisement

आगे वह कहते हैं, ऐसा लग रहा है कि आप नेशनल टेलीविजन पर चुगली कर रहे हैं. इसके अलावा अविनाश को फटकारते हुए सलमान कहते हैं, आप इस घर के क्या भगवान हैं. फैंक और रूड में बहुत पतली लाइन होती है. आपने वह लाइन क्रॉस कर दी है. आपका नाम अविनाश है. लेकिन आप खुद का विनाश करोगे. विनाश. खत्म. 

Advertisement

इस प्रोमो को देखने के बाद एक यूजर ने लिखा, सलमान ने करणवीर को जो एडवाइस दिया सेम विवियन को भी देनी चाहिए. दूसरे यूजर ने लिखा, यह इसलिए हो रहा है क्योंकि चाहत पांडे ने पान मसाला डिसेना और चाचा कहा. इसलिए कलर्स ने सोचा कि करणवीर मेहरा को ननदवीर दिखाना चाहिए. तीसरे यूजर ने लिखा, सलमान खान ने सही सवाल उठाए अविनाश मिश्रा और करणवीर मेहरा के लिए.   

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jaipur Airport New Terminal: जयपुर एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 का उद्घाटन, जानिए खासियत