अंकिता लोखंडे के BB17 से एविक्ट होने पर सलमान खान को लगा था तगड़ा झटका, बोले- मैं शॉक्ड हूं

Salman Khan Shocked With Ankita Lokhande Eviction: टॉप फाइव में अंकिता लोखंडे, अरुण माशेट्टी, मुनव्वर फारुकी, अभिषेक शर्मा और मन्नारा चोपड़ा थीं. वहीं अंकिता ने चौथे पोजीशन पर एलिमिनेट होकर सलमान खान को शॉक्ड कर दिया.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
अंकिता लोखंडे के BB17 से एविक्ट होने पर सलमान खान को लगा था तगड़ा झटका, बोले- मैं शॉक्ड हूं
अंकिता लोखंडे के निकलने से सलमान खान रह गए थे शॉक्ड
नई दिल्ली:

कल बिग बॉस 17 (BB17) का फिनाले थे और मुनव्वर फारुकी इस सीजन के विनर (Bigg Boss 17 Winner) बने. फिनाले बहुत ही दिलचस्प था और इस दौरान कई ट्विस्ट और टर्न देखने को मिले. टॉप फाइव में अंकिता लोखंडे, अरुण माशेट्टी, मुनव्वर फारुकी, अभिषेक शर्मा और मन्नारा चोपड़ा थीं. जहां अरुण माशेट्टी पांचवें पोजीशन पर घर से एलिमिनेट हुए, वहीं अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) ने चौथे पोजीशन पर एलिमिनेट होकर सभी को हैरान कर दिया. अंकिता अरुण के बाद निकल गईं, जिससे उनके फैन्स के साथ-साथ सलमान खान भी शॉक रह गए. 

मन्नारा चोपड़ा, अभिषेक कुमार और मुनव्वर से तगड़ी फैन फॉलोइंग होने के बावजूद अंकिता फिनाले की रेस से आउट हो गईं. अंकिता के निकलने पर सलमान को भी यकीन नहीं हुआ. सलमान को लगा था कि अंकिता बिग बॉस 17 की विनर बनेंगी. सलमान ने कहा, मैं शॉक्ड हूं. मुझे लगा आप शो जीतेंगी लेकिन पता नहीं क्या हो गया. पूरी टीम शॉक में है. अंकिता बिग बॉस की हिस्ट्री में आपकी जर्नी सबसे मुश्किल रही है". बिग बॉस में फिनाले की रेस से बाहर होने पर अंकिता भी इमोशनल नजर आईं. अंकिता को निकलता देख उनकी जेठानी की आंखें भी नम हो गईं. 

अंकिता ने एलिमिनेशन के बाद स्टेज पर आकर कहा, 'मुझे इस बात का कोई दुख नहीं है कि मैं क्यों नहीं जीती या मैं टॉप तीन में क्यों नहीं आई. यहां पर मेरी मां है और मेरा पूरा परिवार जो मेरा इंतजार कर रहा है. इसलिए मैं कुछ हारी नहीं हूं. मैं टीवी की बेटी हूं और ये मेरी कर्म भूमि है. मैंने काफी अप्स एंड डाउन्स देखे पर मैं खुशी से जा रही हूं.'

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jalore Mazar Controversy: Kathavachak Abhaydas को पुलिस ने बायोसा मंदिर जाने से रोका तो मच गया बवाल