इस टीवी एक्ट्रेस की ‘जबरा फैन’ हैं सलमान खान की मम्मी, जिक्र करते ही शर्म से लाल हो गए थे भाईजान

अपनी मम्मी की फेवरेट टीवी स्टार से सलमान खान का सामना हुआ तो सलमान खान शर्म से लाल हो गए. यानी कि ब्लश करने लगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ये टीवी एक्ट्रेस से सलमान खान की मां की फेवरेट
नई दिल्ली:

सलमान खान एक ऐसे फिल्म एक्टर हैं, जिनके सभी फैन है. कोई उनकी एक्टिंग का फैन हैं तो कोई उनकी स्टाइल पर फिदा है तो कोई उनके फिजिक को देखकर मोटिवेट होता है. ऐसे स्टार घर पर हो तो लगता है कि पूरा परिवार शायद इसी स्टार का फैन होगा. लेकिन ऐसा नहीं है. सलमान खान की मम्मी सलमा खान के बेशक बहुत लाडले हैं सलमान खान. लेकिन उनका पसंदीदा सितारा कोई और है और वो सितारा कोई फिल्मी स्टार नहीं बल्कि छोटे पर्दे की एक दिलकश हसीना है. अपनी मम्मी की फेवरेट टीवी स्टार से सलमान खान का सामना हुआ तो सलमान खान शर्म से लाल हो गए. यानी कि ब्लश करने लगे.

मम्मी की फेवरेट आर्टिस्ट

सलमान खान का एक पुराना वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को शेयर किया है बीइंग रील्स नाम के इंस्टाग्राम हैंडल ने. इस वीडियो में सलमान खान के साथ नजर आ रही हैं टीवी एक्ट्रेस सनाया ईरानी. सनाया ईरानी से सलमान खान पूछते हैं कि वो बहुत साल से टीवी में काम कर रही हैं. इस पर सलमान खान कहते हैं कि मेरी मम्मी आपकी बहुत बड़ी फैन हैं. इसके बाद सलमान खान बहुत देर तक मुंह पर हाथ रख कर हंसते हैं और ब्लश करते हैं. वही नहीं उनके अलावा सनाया ईरानी और मंच पर मौजूद दूसरे लोग भी जोर जोर से हंसने लगते हैं.

Advertisement

बिग बॉस का है वीडियो

ये वीडियो बिग बॉस के सीजन 7 का है. जो टीवी पर टेलीकास्ट हुआ था साल 2013 में. इस सीजन को भी हमेशा की तरह सलमान खान ने ही होस्ट किया था. इस शो के ग्रैंड फिनाले में सनाया ईरानी बतौर गेस्ट शामिल हुई थीं. उनके अलावा आशीष शर्मा, प्रीतिका राव, हर्षद अरोड़ा भी कुछ समय के लिए शो में दिखे थे. उसी दौरान सलमान खान ने उन्हें बताया था कि उनकी मम्मी सनाया ईरानी की बहुत बड़ी फैन हैं.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Marichyasana: दिमाग को शांत और पाचन तंत्र को मजबूत बनता है | Fit India | Yoga | NDTV India