बिग बॉस 18 की वाइल्ड कार्ड एंट्री की हरकतों से सलमान खान का मूड हुआ ऑफ, भाईजान बोले- आपका हो गया हो तो...

Bigg Boss 18 wild card entry Promo: बिग बॉस 18 के लेटेस्ट प्रोमो में दो वाइल्डकार्ड दिग्विजय सिंह और कशिश कपूर की लड़ाई सलमान खान के सामने होती दिख रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Bigg Boss 18: सलमान खान को बिग बॉस 18 के वाइल्ड कार्ड पर आया गुस्सा
नई दिल्ली:

Bigg Boss 18 Wild Card Promo: बिग बॉस 18 का वीकेंड का वार अब शनिवार-रविवार नहीं बल्कि शुक्रवार-शनिवार होने वाला है. इसके चलते बीते एपिसोड में होस्ट सलमान खान ने घरवालों की क्लास लगाई और उन्हें उनकी इस हफ्तों की गलतियों के बारे में बताया. वहीं अब शनिवार के एपिसोड में कुछ खास होने वाला है क्योंकि सलमान खान शो के दो कंफर्म वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट का वेलकम करते हुए नजर आएंगे. इसका प्रोमो सामने आ चुका है, जिसमें दिग्विजय सिंह और कशिश कपूर बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री करते हुए नजर आएंगे. 

लेटेस्ट प्रोमो में सलमान खान दोनों का स्टेज पर वेलकम करते हैं. जहां दिग्विजय और कशिश आपस में भिड़ने के मूड में नजर आते हैं, जिसे देखकर भाईजान का मूड ऑफ होता नजर आता है. होस्ट पूछते हैं कि क्या आप एक-दूसरे को जानते हैं तो कशिश कहती हैं, मैं मेन कैरेक्टर हूं. 

Advertisement

आगे दिग्विजय कहते हैं, मैंने किसी भी पॉडकास्ट में जाकर तुम्हारा नाम नहीं लिया. इसके जवाब में कहती हैं, किस्मत की डोर उन्हीं के हाथ में थी और आज दिग्विजय यहां है तो वो भी उन्हीं की वजह से है. वहीं दोनों की लड़ाई बढ़ जाती है तो नाराज सलमान खान कशिश से कहते हैं, हो गया तुम्हारा. इस दौरान उनका चेहरा देखने लायक होता है. 

Advertisement

जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि दिग्विजय सिंह और कशिश कपूर स्प्लिट्सविला में साथ नजर आ चुके हैं, जिसमें दोनों के बीच लड़ाई देखने को मिल चुकी है. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Israel Hamas War: इज़राइल के हमले जारी, रविवार को ग़ाज़ा पट्टी में करीब 30 लोगों की मौत