सलमान खान का आ ही गया बिग बॉस 18 का वीकेंड का वार, किसी पर भड़के तो किसी की मां का किया जिक्र

Bigg Boss 18 Weekend Ka Vaar Promo: बिग बॉस 18 के वीकेंड का वार पर सलमान खान, विवियन डिसेन, अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह से बात करते हुए नजर आएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Salman Khan Bigg Boss 18 Promo:
नई दिल्ली:

Bigg Boss 18 Weekend Ka Vaar Episode Promo: बिग बॉस 18 का वीकेंड का वार आ गया है. लेकिन इस हफ्ते फराह खान नहीं बल्कि होस्ट सलमान खान नजर आने वाले हैं. वहीं आते ही उनके गुस्से का प्रकोप बिग बॉस के लाडले यानी विवियन डिसेना पर पड़ता हुआ नजर आएगा. जबकि अविनाश मिश्रा-ईशा सिंह और करणवीर मेहरा-चुम दरंग के रिश्तों पर सलमान खान बात करते हुए नजर आएंगे. इतना ही नहीं इस वीकेंड पर पहली बार विवियन डिसेना की वाइफ नुरेन भी शिरकत करती हुई नजर आएंगी, जिसे देखने के लिए फैंस बेताब नजर आ रहे हैं. जबकि शो में कई हफ्तों बाद इविक्शन भी देखने को मिलेगा. 

प्रोमो की शुरूआत में विवियन से सलमान कहते हैं, विवियन कंफ्रंटेशन वाले जोन में जाते ही नहीं. कभी भी किसी को कंफ्रंट करना ही नहीं. विवियन आपके इस घर में कभी कोई मुद्दे थे ही नहीं. आपका ओरिजनल इस घर में एक ही मुद्दा है, जिसे याद रखा जाएगा वो है विवियन और विवियन की कॉफी. हीरो विवियन हीरो की तरह नजर नहीं आ रहे. 

आगे वह कहते हैं, ईशा और अविनाश टीवी पर ना बहुत सी चीजें दिखाई देती हैं. आपका अट्रैक्शन फ्लर्टिंग. रिस्पॉन्स ही साफ दिखाई देता है तो यह झिझक कैसी है. इस पर अविनाश कहते हैं, सॉफ्ट कॉर्नर है सिर्फ एक दोस्त के तौर पर. वहीं ईशा कहती हैं, मैं इस लड़के को पसंद करती हूं और बहुत ही अच्छा दोस्त मानती हूं. इस पर सलमान कहते हैं, आप अविनाश को इतना अंटेंशन देती क्यों हो और अटेंशन मांगती भी हो. मैं आपको आपकी मां का फीडबैक बताऊं. ईशा की मॉम ने बोला है कि उन्होंने ईशा को कभी इतना क्लोज किसी के नहीं देखा. इसके बाद ईशा और अविनाश अपना राय देते हुए नजर आते हैं. 

इतना ही नहीं चुम दरंग और करणवीर मेहरा के रिश्ते पर भी सलमान खान बात करते हुए नजर आते हैं. जहां दोनों अपनी फीलिंग्स को एक्सप्रेस भी करते हैं. इसके कारण सलमान खान का मस्ती भरा अंदाज देखने को मिलता है. 

Featured Video Of The Day
Sambhal Violence की Report और Zia Ur Rahman Barq पर हिंसा भड़काने वाले आरोप पर बोले Sambhal Muslims