Bigg Boss 16: सलमान खान ने टीना दत्ता को दिखाया आईना तो शालीन भट्ट ने भाईजान को यूं दिखाया एटीट्यूड

Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 के शुक्रवार का वार में इस हफ्ते शालीन भनोट और टीना दत्ता सलमान खान के निशाने पर रहने वाले हैं. प्रोमो देखकर तो ऐसा ही लगता है.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 में सलमान खान का टीना दत्ता पर यूं फूटा गुस्सा
नई दिल्ली:

Bigg Boss 16 जब से शुरू हुआ है, कुछ कंटेस्टेंट अभी तक खुद को लेकर कुछ भी साफ नहीं कर सके हैं. कुछ प्लेयर जहां घर में अभी तक कन्फ्यूज हैं, वहीं शालीन भनोट और टीना दत्ता का रिश्ता तो किसी की समझ में आ ही नहीं रहा है. कभी गेम में दोनों एक दूसरे के खिलाफ हो जाते हैं तो कभी उनमें जबरदस्त प्यार उमड़ पड़ता है. उनके रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर सलमान खान का गुस्सा फूटने वाला है. वह टीना दत्ता से बहुत ही सख्त अंदाज में पूछेंगे कि चल क्या रहा है. जिस पर शालीन भनोट सारी सीमाएं लांघते नजर आएंगे.

कलर्स चैनल ने Bigg Boss 16 के शुक्रवार का वार के प्रोमो रिलीज किए हैं. एक प्रोमो में देखा जा सकता है कि सलमान खान टीना दत्ता पर खूब भड़क रहे हैं. सलमान खान टीना पर ढोंग का आरोप लगाते हैं तो टीना दत्ता इससे मना करती हैं. फिर इसके बाद सलमान खान उन्हें मिसाल देते हुए कहते हैं कि झगड़े के तुरंत बाद वह शालीन के साथ नाचने गाने लगती हैं. इस पर टीना दत्ता खामोश हो जाती हैं.

Advertisement

सलमान खान की यह बात शालीन भनोट को नागवार गुजरती है और वह कहते हैं कि यह कुछ ज्यादा ही हार्ड हो रहा है टीना पर. इस पर सलमान खान पूछते हैं कि क्या कहा. इस तरह आज के एपिसोड में यह देखना मजेदार होगा कि शालीन भनोट के इस रवैये पर भाईजान सलमान खान का क्या रिप्लाई आता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Justice BV Nagarathna ने सुनाई 2 वकीलों की रोचक कहानी, एक बने राष्ट्रपति तो दूसरे CJI | EXCLUSIVE