बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) में इन दिनों वापसी का दौर चल रहा है. बिग बॉस से बाहर निकले सदस्यों की एक के बाद एक वापसी हो रही है. अली गोनी, निक्की तम्बोली और राहुल वैद्य ने भी घर में वापस एंट्री कर ली है. बता दें, राहुल अपनी मर्जी से शो को बीच में ही छोड़कर चले गए थे. राहुल वैद्य (Rahul Vaidya in Bigg Boss 14) की घर में रीएंट्री को लेकर होस्ट सलमान खान (Salman Khan) लगातार उन पर निशाना साध रहे हैं. वीकेंड का वार में एक बार फिर सलमान खान ने राहुल वैद्य को फटकार लगाई.
शो के दौरान का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) के घर छोड़कर जाने को लेकर सलमान खान (Salman Khan Video) उन्हें फटकार लगाते नजर आ रहे हैं. वीडियो को कलर्स के ट्विटर हैंडल द्वारा शेयर किया गया है. इस वीडियो में राहुल कह रहे हैं, "मुझे अच्छा नहीं लगता, जब बार-बार आप यह कहते हैं कि वह भागा है, भागा है." जिस पर सलमान खान राहुल को बार-बार 'भागे हो' कहना शुरू कर देते हैं.
वीडियो में सलमान (Salman Khan) राहुल (Rahul Vaidya) को फटकार लगाते हुए कह रहे हैं, "खुद आपने बोला था कि अगर अली यहां पर होता तो आप जाते नहीं." जिसके बाद राहुल अपनी सफाई पेश करते हुए कहते हैं कि बहुत बातों को मिक्स किया जा रहा है. वहीं, सलमान खान कहते हैं कि खुद को सही साबित करने की कोशिश मत करो. वीकेंड का वार के इस वीडियो पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.