एमएक्स प्लेयर पर सचिन वशिष्ठ की 'द एक्टर' रिलीज, पिता-पुत्र की पेचीदा रिश्ते की कहानी है फिल्म

सचिन वशिष्ठ टीवी के एक जाने-माने एक्टर भी हैं. उन्हें साल 2016 में जी टीवी पर प्रसारित हुए मशहूर सीरियल 'जिंदगी की महक' में भी देखा गया था. इसके अलावा सचिन 'जू' नाम के वेब सीरीज में भी नजर आए हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
एमएक्स प्लेयर पर सचिन वशिष्ठ की 'द एक्टर' रिलीज
नई दिल्ली:

सचिन वशिष्ठ (Sachin Vashist) स्टारर 'द एक्टर (The Actor)' अब एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीमिंग कर रहा है. 18 अप्रैल को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई तंजिल कमल द्वारा निर्देशित यह फिल्म पिता और पुत्र के बीच गंभीर संघर्ष को दर्शाने वाले एक रोमांचक कहानी के इर्द-गिर्द घूमती है. फिल्म 'द एक्टर' में सचिन वशिष्ठ मुख्य भूमिका में हैं. इस फिल्म में उन्हें पिता और पुत्र के रोल में देखा जाएगा. सचिन ने जिस संजीदगी से पिता और पुत्र की दोहरी भूमिका निभाई है, वह वाकई काबिलेतारीफ है.

'द एक्टर' में सचिन के अलावा जैस्मीन जसवाल और राहुल चंद सहित कई जाने-माने कलाकार मुख्य भूमिका में हैं. टोटल मीडिया फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले फिल्म का निर्माण किया गया है. फिल्म विजय यादव द्वारा निर्मित है, जबकि बैकग्राउंड स्कोर दिव्यांशु सेंगर का है. बता दें, सचिन वशिष्ठ टीवी के एक जाने-माने एक्टर भी हैं. उन्हें साल 2016 में जी टीवी पर प्रसारित हुए मशहूर सीरियल 'जिंदगी की महक' में भी देखा गया था. इसके अलावा सचिन 'जू' नाम के वेब सीरीज में भी नजर आए हैं. 

सचिन वशिष्ठ न सिर्फ छोटे पर्दे पर बल्कि बड़े पर्दे पर भी अभिनय कर चुके हैं. वे ना तुम जानो ना हम, नैन बंजारे और तुम जो मिल गए हो जैसे म्यूजिक वीडियोज में भी नजर आए हैं. सचिन छोटे पर्दे के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी पॉपुलर हैं. उन्हें यहां 1.3 मिलियन लोग फॉलो करते हैं.

Featured Video Of The Day
Aniruddhacharya Viral Video: Live-in Relationship पर अनिरुद्धाचार्य का नया बयान, कह डाली ये बात