साथ निभाना साथिया के गोपी बहू और अहमजी का 14 साल बाद रियूनियन, फैंस बोले- बर्तन धोने का साबुन छिपा दो...

टीवी शो साथ निभाना साथिया बहुत फेमस हुआ था. शो में गोपी बहू और अहमजी को बहुत पसंद किया गया था. दोनों शो के बाद एक बार फिर मिले हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Saath Nibhana Saathiya Actors Reunion: साथ निभाना साथिया के गोपी बहू और अहमजी का हुआ रियूनियन
नई दिल्ली:

टीवी सीरियल्स अगर ऑडियन्स को पसंद आ जाए तो वो सालों साल चलता है और अगर ना पसंद आए तो महीनों में ही बंद हो जाता है. एक शो था जो कई सालों तक चला था. इस शो के हर किरदार को लोगों ने बहुत पसंद किया था. इस शो का नाम साथ निभाना साथिया है. शो में गोपी बहू अपनी मासूमियत के लिए फेमस थीं. वहीं उनकी सास कोकिलाबेन को उनके खड़ूस अंदाज के लिए जाना जाता था. शो में गोपी बहू और अहमजी की जोड़ी को बहुत पसंद किया गया था. शो की शुरुआत में तो अहमजी गोपी को बिल्कुल पसंद नहीं करते थे मगर बाद में दोनों एक हो जाते हैं. गोपी बहू और अहमजी का रियूनियन हुआ है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

 जब मिले गोपी बहू और अहम जी 

साथ निभाना साथिया में शुरुआत में जिया मानेक गोपी बहू के किरदार में नजर आईं थीं. उनकी मासूमियत और क्यूटनेस के लोग दीवाने हो गए थे. जिया के शो से जाने के बाद देवोलीना भट्टाचार्जी गोपी बहू बनी थीं. अब पुरानी गोपी बहू और अहमजी का रियूनियन हुआ है. दोनों की मुलाकात दुर्गा पूजा पंडाल में हुई.

Advertisement

वीडियो हुआ वायरल

वायरल वीडियो में जिया ट्रेडिशनल अवतार में नजर आईं. साड़ी में वो बेहद प्यारी लग रही थीं. वहीं मोहम्मद नाजिम कुर्ता और पैंट में नजर आए. उन्होंने शेड्स लगाए हुए थे. दोनों जब मिले तो उन्होंने फैंस के लिए पैपराजी को पोज भी दिए. उनका साथ में पोज देते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो पर लोग ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- लैपटॉप इसी गोपी बहू ने धोया था ना. एक ने लिखा- अरे पुरानी गोपी और अहमजी. दोनों को लंबे समय बाद साथ में देखकर अच्छा लगा. इस तरह से लोग ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. दोनों फिलहाल किसी टीवी शो में नजर नहीं आ रहे हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Budget 2025: क्या आपको नयी आयकर व्यवस्था को अपना लेना चाहिए | NDTV Xplainer | Nirmala Sitharaman
Topics mentioned in this article