'साथ निभाना साथिया' की इस एक्ट्रेस ने 49 साल पहले फिल्मों में आजमाया था हाथ, नहीं गली दाल तो टीवी के इस सीरियल ने बदल डाली तकदीर

Saath Nibhaana Saathiya Actress: टीवी के हिट शो साथ निभाना साथिया में भी लोगों ने एक ऐसा ही किरदार देखा, जिसे खूब पसंद किया गया और आज भी उनके वीडियो वायरल होते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Saath Nibhaana Saathiya Actress: कोकिला बेन की तस्वीर वायरल
नई दिल्ली:

Saath Nibhaana Saathiya Actress: टीवी या फिर फिल्मों में कई ऐसे किरदार आते हैं जो लोगों को सालों तक याद रहते हैं. कुछ किरदार इतने फेमस हो जाते हैं कि लोग उन्हें कभी उनके असली नाम से नहीं जान पाते. टीवी में जो किरदार उन्होंने निभाया उसी नाम से उन्हें लोग पुकारते हैं. टीवी के हिट शो साथ निभाना साथिया में भी लोगों ने एक ऐसा ही किरदार देखा जिसे खूब पसंद किया गया और आज भी उनके वीडियो वायरल होते हैं. अब सोशल मीडिया पर इस एक्ट्रेस की एक तस्वीर सामने आई है जिसमें वो काफी यंग नजर आ रही हैं. हालांकि अगर आपने ये शो देखा है तो आप पहली ही नजर में इन्हें पहचान लेंगे.

कोकिला बेन का दमदार किरदार
ये तस्वीर गोपी बहू की सास बनी कोकिला बेन की है, उनके इस किरदार को लोगों ने खूब प्यार दिया और उनकी दमदार एक्टिंग को पसंद किया. टीवी पर ये दमदार किरदार रूपल पटेल ने निभाया था. जिन्हें अपनी शानदार एक्टिंग के लिए जाना जाता है. उन्होंने कई शो किए, लेकिन असली पहचान कोकिला बेन के किरदार से ही मिली. इसमें उन्होंने एक ऐसी सास का रोल किया था, जो काफी सख्त है और पूरे परिवार को अपने हिसाब से चलाती है. उनकी दमदार आवाज से पूरा परिवार सहम जाता था. रूपल पटेल के इसी किरदार के कई मीम भी बने, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए. उनका रसोड़े में कौन था वाला मीम जमकर वायरल हुआ था.

जल्द कर सकती हैं कमबैक
अब सख्त सास का किरदार निभाने वालीं रूपल पटेल एक नए प्रोजेक्ट पर काम कर रही हैं. बताया जा रहा है कि वो स्टार प्लस पर आ रहे एक नए शो में नजर आ सकती हैं. हालांकि अब तक इसका आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है. अब उनके लाखों फैंस इस कमबैक का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, लोग ये जानने में भी दिलचस्पी रख रहे हैं कि अब रूपल पटेल कौन से दमदार किरदार में दिखेंगीं. रूपल पटेल गुजरात से आती हैं और टीवी सीरियल से पहले कुछ फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. फिलहाल उनके फैंस उनके दमदार कमबैक का इंतजार कर रहे हैं.

बता दें कि रूपल ने NSD से एक्टिंग की ट्रेनिंग ली थी और इसके बाद बॉलीवुड की कुछ फिल्मों में भी काम किया लेकिन वहां उन्हें वैसी पहचान और काम नहीं मिला. उन्होंने साल 1985 में महक में काम किया. इसके बाद 1999 उनकी आखिरी फिल्म समर थी. इसके बाद वो टीवी इंडस्ट्री का चेहरा बनीं और बीच में एक फिल्म में कैमियो किया.

Featured Video Of The Day
Christmas Celebration 2024: Jharkhand CM Hemant Soren पहुंचे Archbishop House, दी शुभकामनाएं