कभी गोपी बहू की नाक में किया था दम, 13 साल में अब ऐसी दिखने लगी हैं 'साथ निभाना साथिया' की परिधि यानी लवलीन, फैंस होंगे हैरान

साथ निभाना साथिया से लेकर टेलीविजन ड्रामा शो कैसा ये इश्क है में रानो नाम की लड़की का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस तो आपको याद होगी, लेकिन अब एक्ट्रेस लवलीन का लुक कितना बदल गया है आइए हम आपको दिखाते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
इतना बदल गई हैं साथ निभाना साथिया की एक्ट्रेस Loveleen Sasan
नई दिल्ली:

कैसा ये इश्क है, साथ निभाना साथिया और बड़े अच्छे लगते हैं जैसे शो में काम कर चुकीं एक्ट्रेस लवलीन कौर सासन तो आपको ही याद होंगी, लेकिन पिछले कुछ समय से वो छोटे पर्दे से दूर हैं और अपनी फैमिली लाइफ में बिजी हो गई हैं. टीवी पर क्यूट और बबली सी दिखने वाली एक्ट्रेस अब पहले से भी ज्यादा हसीन और ग्लैमरस नज़र आने लगी हैं. गोपी बहू के नाक में दम करने वाली एक्ट्रेस अब कैसी दिखने लगी हैं आइए हम आपको दिखाते हैं. लवलीन की कुछ तस्वीरें जिसमें एक सिख लड़की साउथ इंडियन लेडी बनी दिख रही हैं.

इतनी बदल गई 'कैसा ये इश्क है' कि रानो

टीवी सीरियल कैसा ये इश्क है में रानो नाम की लड़की का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस लवलीन कौर को इस तस्वीर में आप देखिए, जिसमें वो अपने बेबी बंप को फ्लॉन्ट करती हुई नजर आ रही है. उनके पति उन्हें प्यार से किस कर रहे हैं.

लवलीन कौर सासन मूल रूप से जम्मू कश्मीर की रहने वाली हैं, जिनका जन्म 16 जुलाई 1990 को हुआ था. उन्होंने सबसे पहले साल 2011 में टीवी शो बड़े अच्छे लगते हैं में राम कपूर की सेक्रेटरी जेनी की भूमिका निभाई थी.

इसके अलावा लवलीन कौर सासन कैसा ये इश्क है मेरा रानो नाम की लड़की का किरदार भी निभा चुकी हैं.

'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' फिल्म रिव्यू

Featured Video Of The Day
IND vs PAK Match: Sahibzada Farhan के Celebration पर मचा बवाल, PCB लेगा Action? | Syed Suhail