सात फेरे की चांदनी का 19 साल बाद बदला लुक, कभी टीआरपी चार्ट में चलता था सिक्का, लेटेस्ट तस्वीर देख कहेंगे- ये तो पहचान...

इतना साल बाद अब टेलीविजन की बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस कीर्ति गायकवाड़ केलकर कैसी दिखती हैं. इस सवाल का जवाब है बेहद रिफ्रेशिंग और खुश मिजाज.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Saat Phere Serial Actress: सात फेरे की इस एक्ट्रेस का 19 साल में बदला लुक
नई दिल्ली:

Saat Phere Serial Actress Keerthi Gaikwad Transformation: साल 2005 में टीवी की दुनिया में एक टीवी सीरियल छा गया. नाम था सात फेरे- सलोनी का सफर. कहानी तो एक खूबसूरत जोड़े के आसपास घूमती थी. लेकिन एक और चेहरा था जो लाइमलाइट बटोर कर ले गया. ये चेहरा था कीर्ति गायकवाड़ केलकर का. जो सीरियल में दो किरदारों में नजर आईं एक किरदार था देविका नाहर सिंह का और दूसरा था चांदनी सिंह का. दोनों ही किरदारों को कीर्ति गायकवाड़ केलकर ने बखूबी निभाया. इस सीरियल को तकरीबन 19 साल का समय हो चुका है. इतना साल बाद अब कीर्ति गायकवाड़ केलकर कैसी दिखती हैं.

इस सवाल का जवाब है बेहद रिफ्रेशिंग और खुश मिजाज.

सात फेरे के बाद कीर्ति गायकवाड़ केलकर शक्ति अस्तित्व के अहसास की, छोटी बहू, ससुराल सिमर का, इश्क में मरजावां जैसे सीरियल में नजर आईं.

Advertisement
Advertisement

 3 जून 2005 को कीर्ति गायकवाड़ केलकर ने अपने को स्टार शरद केलकर से शादी कर ली. दोनों सिंदूर तेरे नाम का और सात फेरे- सलोनी का सफर नाम के सीरियल में साथ काम कर चुके हैं. साथ काम करते करते दोनों एक दूसरे को दिल दे बैठे. दोनों में नजदीकियां बढ़ी. इसके बाद दोनों ने लंबे समय तक एक दूसरे को डेट किया. काफी समय तक रिलेशनशिप में रहने के बाद दोनों ने शादी कर ली. उनकी एक प्यारी सी बिटिया भी है.

Advertisement

बाहुबली फिल्म में प्रभास की आवाज बने शरद केलकर अक्सर अपनी पत्नी के प्रोफेशनल रवैये की तारीफ करते हैं. साथ ही उन्हें अपना सबसे बड़ा क्रिटिक भी बताते हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Donald Trump का बड़ा फैसला, Mexico, Canada और China पर भारी Tariff लगाने का आदेश
Topics mentioned in this article