सर्फ 1 दिन की छुट्टी में रुपाली गांगुली ने कर ली थी शादी, अश्विन वर्मा 'अनुपमा' को इस हाल में देख हो गए थे दीवाने

रुपाली गांगुली अपने शो अनुपमा को लेकर हर जगह छाई हुई हैं. वो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी फैंस को जानकारी देती रहती हैं. उनकी लव स्टोरी कुछ खास थी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
शादी के लिए रूपाली गांगुली ने ली थी सिर्फ एक दिन की छुट्टी
नई दिल्ली:

रुपाली गांगुली को टीवी शो अनुपमा से बहुत फेम मिल रहा है. उनकी एक्टिंग और शो के फैंस बहुत दीवाने हैं. रुपाली अपने शो के साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी हमेशा छाई रहती हैं. रुपाली सोशल मीडिया पर अपनी फैमिली के साथ अक्सर कुछ न कुछ शेयर करती रहती हैं. वो अपने हसबैंड और बच्चे के साथ फोटोज शेयर करती रहती हैं. रुपाली और अश्विन वर्मा की लव स्टोरी बहुत ही खास है. रुपाली ने खुलासा किया था कि एक दिन जब अश्विन ने उन्हें 60 साल की उम्र में ड्रेस्ड महिला के रोल में देखा था तब प्यार हो गया था.

ऐसी है लव स्टोरी

रूपाली ने मैशेबल इंडिया को दिए इंटरव्यू में अपनी लव स्टोरी के बारे में बताया था. उन्होंने बताया था कि अश्विन एक एड फिल्म बना रहे थे, जिसमें 100-150 फोटोज में से उन्हें सिलेक्ट किया गया था. उन्हें पागल कहा गया क्योंकि उसने तब तक काम छोड़ दिया था.

Advertisement

रुपाली ने कहा, "मैंने उस समय तक काम छोड़ दिया था. मैंने एक कैटरिंग कॉलेज में दाखिला लिया था. मैं फिल्म इंडस्ट्री से बहुत निराश थी और फिर मैंने बहुत कम उम्र में कैटरिंग कॉलेज में दाखिला लिया और फिर मुझे एक 60 वर्षीय महिला के रूप में तैयार किया गया, एक पत्नी के रूप में. अचानक, जब मैं सफेद बालों और सब कुछ के साथ एक 60 वर्षीय महिला के रूप में सामने आई, तो अश्विन ने जो पहली लाइन कही, वो थी, मुझे तुम्हारे जैसे किसी इंसान के साथ बूढ़ा होने में कोई दिक्कत नहीं है".

Advertisement

शादी के लिए एक दिन की ली छुट्टी

Advertisement

रुपाली ने कहा, "शुरुआत में मुझे लगा कि वो फ्लर्ट कर रहे हैं. उसके बाद धीरे-धीरे हमारे रिश्ते की शुरुआत हुई. पहले हम दोस्त बने और फिर हमने शादी कर ली. हमने तारीख तय की और मैंने अश्विन से कहा कि वह मेरे पिता से बात करें. उन्होंने मेरे पिता से बात की और वे राजी हो गए. फिर हमने अश्विन के माता-पिता से बात की. ये कोई ग्रैंड मैरिज या दिखावा नहीं था, हमने रजिस्टर्ड मैरिज की. मैं उस समय परवरिश शो कर रही थी".

Advertisement

रुपाली ने याद किया कि उन्होंने अपने प्रोड्यूसर से छुट्टी मांगी थी, क्योंकि उन्होंने उनसे कहा था कि उन्हें अपनी शादी के लिए एक दिन की छुट्टी चाहिए. इससे पहले उन्होंने प्रोड्यूसर से कहा था कि वह शादी करने वाली हैं, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. प्रोड्यूसर ने कंफर्मेशन करने के लिए कहा और फिर, जैसा कि नियति ने तय किया, रुपाली ने अपने करीबियों को बुलाया और उनकी शादी हो गई.

Featured Video Of The Day
Supreme Court vs Allahabad High Court: 13 जजों का विद्रोह, Justice Prashant Kumar पर फैसला वापस