रुपाली गांगुली की सौतेली बेटी ने एक्ट्रेस को बताया फर्जी, बोली- स्क्रीन पर जो दिख रहा है उससे बहुत अलग है असलियत

रुपाली गांगुली की ये सौतेली बेटी उनके पति अश्विन के वर्मा की दूसरी शादी से है. ईशा वर्मा नाम की इस लड़की ने रुपाली गांगुली को लेकर पहले भी बात की थी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
रुपाली गांगुली की सौतेली बेटी ने एक्ट्रेस पर उठाई उंगली
Social Media
नई दिल्ली:

स्टार प्लस की अनुपमा यानी एक्ट्रेस रुपाली गांगुली की सौतेली बेटी ईशा वर्मा ने एक बार फिर उन पर निशाना साधा है. इससे पहले उन्होंने रुपाली को दूसरों पर कंट्रोल करने वाली और मानसिक रूप से बीमार बताया था. ईशा के इस दावे को उनके पिता और रुपाली के पति अश्विन के वर्मा ने गलत बताया था. इसके बाद ईशा ने एक और बयान जारी किया. इसमें उन्होंने कनफर्म किया कि वह रुपाली के खिलाफ 2020 में की गई अपनी पोस्ट पर कायम हैं. नई पोस्ट में ईशा ने कहा कि अनुपमा के रूप में रुपाली उन वैल्यूज की वकालत कर रही हैं जिनकी उन्होंने असल जिंदगी में "अवहेलना" की थी.

ईशा अश्विन की दूसरी शादी से बेटी हैं. उन्होंने अपनी दूसरी पत्नी से तलाक लेने के बाद रुपाली से शादी की थी. अपनी लेटेस्ट पोस्ट में, ईशा ने लिखा, "हाल ही में समाचार देखने वाले और कॉन्टैक्ट करने वाले सभी लोगों के लिए - मेरे नजरिए को समझने के लिए समय निकालने के लिए धन्यवाद. किसी निजी चीज को वायरल होते देख यकीन नहीं होता. यह सिर्फ एक हेडलाइन नहीं है. यह मेरी जिंदगी है, मेरा बचपन और वह दर्द है जो मैंने तब सहा और आज भी महसूस किया है."

ईशा ने अनुपमा के रूप में रुपाली की पब्लिक पर्सनैलिटी और उनकी रियल लाइफ की वैल्यूज के बीच के फर्क के बारे में भी बात की. "मनोरंजन की दुनिया में उनकी बढ़ती इमेज को असलियत से दूर देखना दुख को और बढ़ा देता है. खासकर तब जब वह एक ऐसे किरदार को निभा रही हैं जो उन्हीं मूल्यों की पैरवी करता है जिन्हें उन्होंने वास्तविक जीवन में अनदेखा किया था."

ईशा ने कहा, "मुझे पता है कि मैं खुलकर बोलने से बहुत जोखिम उठा रही हू. लेकिन अगर मेरी आवाज आखिरकार सुनी जाती है तो यह काफी है." उन्होंने कहा, "हर बच्चे को मेंटल हेल्थ हेल्प और अपने माता-पिता से प्यार और साथ का हक है." 

ईशा ने उन मुद्दों की तरफ इशारा किया जो अनसुलझे रह गए हैं. उन्होंने कहा, "इस कहानी का एक गहरा पक्ष भी है जिसे मैं अभी शेयर करने के लिए तैयार नहीं हूं. क्योंकि अब जो कुछ भी सामने आ रहा है, उसे समझना बहुत मुश्किल है." 

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: Asaduddin Owaisi ने Tejashwi Yadav की और साधा निशाना | RJD