टीवी की ‘अनुपमा’ रुपाली गांगुली ने स्टाइलिश लुक में शेयर की Photos, फैन्स बोले- नजर नहीं हट रही...

रुपाली गांगुली ने अपनी इन इन तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें वे लूज शर्ट और जींस पहने दिख रही हैं. इसमें एक्ट्रेस का स्टाइलिश अंदाज भी देखने लायक है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
रुपाली गांगुली फोटो
नई दिल्ली:

टीवी की 'अनुपमा' रुपाली गांगुली को सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव देखा जाता है. रुपाली अक्सर अपने पोस्ट यहां साझा करते हुए देखी जाती हैं, जिसे कि उनके चाहने वाले भी खूब पसंद करते हैं. इसी क्रम में रुपाली की कुछ लेटेस्ट तस्वीरें सामने आई हैं, जिस पर उनके फैन्स जमकर प्यार लुटा रहे हैं. इन तस्वीरों में रुपाली किसी कॉलेज गोइंग गर्ल की तरह बेहद यंग और खूबसूरत दिख रही हैं. रुपाली गांगुली की इन लेटेस्ट तस्वीरों पर कमेंट्स और लाइक्स की बौछार हो रही है.

रुपाली ने अपनी इन इन तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें वे लूज शर्ट और जींस पहने दिख रही हैं. इसमें एक्ट्रेस का स्टाइलिश अंदाज भी देखने लायक है. इसे शेयर करते हुए वे इसके कैप्शन में लिखती हैं, “वीकेंड आ गया!! अब पार्टनर के वार्डरॉब में से ओवरसाइज्ड शर्ट पहनने का टाइम है. आपके क्या प्लान्स हैं?”. रुपाली गांगुली के इस पोस्ट को अब तक 73 हजार से अधिक लाइक्स आ गए हैं, जिस पर लोगों के अलग-अलग रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं. टीवी सेलेब्स भी रुपाली की पोस्ट पर कमेंट कर रहे हैं.

एक सोशल मीडिया यूजर ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा है, ‘क्या ये वही अनुपमा की 350 रुपये वाली चप्पल है?'. तो एक अन्य ने लिखा है, ‘ओह अनुपमा...अलग अंदाज में. नजर नहीं हट रही आपसे'. एक और लिखते हैं, ‘कॉलेज जाने वाली लड़की लग रही हो'. इस तरह के ढेरों कमेंट्स यूजर्स ने रुपाली की पोस्ट पर किये हैं. गौरतलब है कि टीवी सीरियल अनुपमा में रुपाली गांगुली ‘अनुपमा' के रोल में देखी जाती हैं. इस रोल में रुपाली को दर्शकों से काफी प्यार मिल रहा है.

ये भी देखें: Red Notice Review: जानें कैसी है ड्वेन जॉनसन, रयान रेनल्ड और गैल गैडोट की फिल्म

Featured Video Of The Day
Gold Price Explosion 2025: पहली बार Gold की कीमत $4,000 प्रति ounce के पार। जानें क्यों बढ़ रहीं हैं कीमतें? | Gold Price Record Explained 2025