'अनुपमा' फेम Rupali Ganguly ने 'कच्चा बादाम' पर यूं किया डांस, बोलीं- अंदर का बंगाली जाग गया...VIDEO

कच्चा बादाम' गाने पर झूमने वाले सेलेब्स की लिस्ट में फैंस की फेवरेट 'अनुपमा' यानी Rupali Ganguly भी शामिल हो गई है. सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहने वालीं रुपाली गांगुली का ये डांस वीडियो तेजी से ट्रेंड कर रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
रुपाली गांगुली ने कच्चा बादाम पर किया डांस

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक गाना धूम मचा रहा है. ये गाना सिर्फ इंडिया में नहीं बल्कि विदेशों में भी तेजी से ट्रेंड कर रहा है. गाने के बोल हैं 'कच्चा बादाम' जिस पर आम हो या खास सभी झूम रहे हैं. इंस्टाग्राम पर नजर डालें तो सेलिब्रिटीज़ भी इस जबरदस्त ट्रैक पर अपना डांस वीडियो शेयर कर रहे हैं. 'कच्चा बादाम' गाने पर झूमने वाले सेलेब्स की लिस्ट में फैंस की फेवरेट 'अनुपमा' यानी Rupali Ganguly भी शामिल हो गई है. सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहने वालीं एक्ट्रेस रुपाली गांगुली का ये डांस वीडियो तेजी से ट्रेंड कर रहा है.

Instantbollywood के इंस्टा हैंडल पर रुपाली गांगुली का ये वीडियो शेयर किया गया है. वीडियो में रुपाली मोस्ट ट्रेंडिग सॉन्ग 'कच्चा बादाम' पर थिरकती हुई नजर आ रही हैं. इस वीडियो में रुपाली ने पीले रंग का सलवार सूट पहन रखा है. खुले बालों और लाइट मेकअप में वे बेहद खूबसूरत दिख रही है. खुद Rupali Ganguly ने भी इस वीडियो को अपने इंस्टा हैंडल पर शेयर किया है. उन्होंने इसे शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'जब भी मैं बंगाली ट्रेंडिंग गाना सुनती हूं तो मेरे अंदर का बंगाली जाग जाता है, अपने भतीजे के साथ मस्ती करते हुए '

रुपाली गांगुली के इस वीडियो पर ढेर सारे क्यूट रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं. एक फैन ने कमेंट बॉक्स में लिखा है, 'हमारी मम्मी की फेवरेट' तो दूसरे फैन ने अपना रिएक्शन देते हुए लिखा है, 'मम्मी देखो अनुपमा 'कच्चा बादाम' पर डांस कर रही है'. वहीं एक अन्य फैन ने रुपाली के डांस को 'ब्यूटीफुल' बताया तो दूसरे ने कहा कि 'बस मार ही डाला'. आपको बता दें कि Rupali Ganguly के इस डांस वीडियो को अब तक 1 लाख 40 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है और लोग इसे  बहुत पसंद भी कर रहे हैं.

ये भी देखें: Richa Chadha ने कहा- NRI प्रेम कहानियों का दौर गया, महंगाई से पड़ता है फर्क | The Great Indian Murder | Pratik Gandhi

Featured Video Of The Day
SCO Summit के लिए China पहुंचे PM Modi, Xi Jinping और Putin से होगी मुलाकात