अनुपमा यानी रुपाली गांगुली ने स्ट्रीट डॉग्स के साथ काटा केक, जानें किस बात का जश्न मना रही हैं ये

छोटे पर्दे की सबसे फेवरेट बहू अनुपमा यानी कि रुपाली गांगुली ने सोशल मीडिया पर एक नया माइल स्टोन हासिल किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
रुपाली गांगुली की 3 मिलियन आर्मी
नई दिल्ली:

रुपाली गांगुली इस वक्त छोटे पर्दे की सबसे बड़ी एक्ट्रेस हैं. उनके शो अनुपमा को काफी प्यार मिल रहा है और केवल टीवी ही नहीं सोशल मीडिया पर भी उन्हें खूब ढेर सारा प्यार मिल रहा है. यही प्यार है जिसकी वजह से आज उनकी फैन आर्मी तीन मिलियन की हो गई है. रुपाली आज यानी कि 20 जून को एक वीडियो शेयर कर ये गुड न्यूज सबके साथ शेयर की. इस वीडियो को शेयर करते हुए रुपाली ने लिखा, कुछ पल खास होते हैं और खास फैमिली के साथ ही तो बिताए जाते हैं. थैंक्यू माय डिजिटल फैमिली. हमेशा मेरा साथ देने के लिए और मुझ पर इतना प्यार बरसाने के लिए. ये मेरे लिए बहुत मायने रखता है. तीन मिलियन माइलस्टोन अपनी पॉ फैमिली के साथ सेलिब्रेट कर रही हूं. 

वीडियो में आप देखेंगे कि रुपाली अपने अनुपमा वाले गेटअप में हैं और उनके हाथ में एक केक है. इसके बाद वो सेट पर मौजूद सभी कुत्तों के साथ वो केक काटती हैं और सबको खिलाती हैं. अनुपमा ने अपनी पोस्ट में बताया कि जो केक उन्होंने कुत्तों को खिलाया वो खास तौर से कुत्तों के लिए ही बना था. इस वीडियो पर रुपाली के फैन्स उनकी बहुत तारीफ कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा, जो लोग भी रुपाली के लिए गंदे कमेंट लिखते हैं और बाते बनाते हैं वो देख लें कि उन्होंने अपने इन खास दोस्तों के लिए एक खास केक बनवाया. एक ने लिखा, आपकी डिजिटल फैमिली हमेशा आपके साथ है रुपाली. एक ने लिखा, इन आवारा कुत्तों के लिए आपका प्यार इंस्पिरेशन है मैम.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Delhi में Kejriwal ने शुरू की महिला सम्मान और संजीवनी योजना, महिलाओं का क्या है कहना? | AAP | Delhi