टीवी की ‘अनुपमा’ रुपाली गांगुली ने अनुज कपाड़िया के साथ प्लेन के अंदर किया जोरदार डांस, Video ने मचाया धमाका

रुपाली गांगुली का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें वे फ्लाइट में नजर आ रही हैं. इस वीडियो में वे प्लेन के अंदर फिल्म 'डुप्लीकेट' के गाने ‘मेरे महबूब मेरे सनम’ पर डांस करती हुई दिखाई दे रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
अनुपमा ने किया प्लेन के अंदर डांस
नई दिल्ली:

टीवी की अनुपमा यानी कि रुपाली गांगुली को सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव देखा जाता है. रुपाली अपने फैन्स के बीच भी बहुत पॉपुलर हैं और यही वजह है कि उनके हर एक पोस्ट को लोग बहुत पसंद करते हैं. रुपाली का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें वे फ्लाइट में नजर आ रही हैं. इस वीडियो में वे प्लेन के अंदर फिल्म 'डुप्लीकेट' के गाने ‘मेरे महबूब मेरे सनम' पर डांस करती हुई दिखाई दे रही हैं. रुपाली के इस वीडियो पर उनके चाहने वाले जमकर प्यार बरसा रहे हैं.

वीडियो में गौरव खन्ना को भी देखा जा सकता है, जो कि 'अनुपमा' में अनुज कपाड़िया का रोल निभाते हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि सबसे पहले अनुज ‘मेरे महबूब' गाने पर डांस करते हैं फिर सीट पर आगे बैठीं अनुपमा यानी कि रुपाली गांगुली भी उन्हें जॉइन कर लेती हैं. दोनों गाने पर मस्ती में डांस कर ही रहे होते हैं कि एयर होस्टेस वहां आ जाती हैं और उन्हें देख वे बीच में ही डांस छोड़कर अपनी-अपनी सीट पर जाकर बैठ जाते हैं.

इस वीडियो को कुछ ही घंटे में हजारों की संख्या में लाइक्स आ गए हैं. फैन्स इस मजेदार वीडियो को देखने के बाद अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं. बता दें, रुपाली गांगुली टीवी की मशहूर अभिनेत्री हैं, जो कई पॉपुलर शो में काम कर चुकी हैं. इस समय वे टीवी सीरियल ‘अनुपमा' में मुख्याकिरदार निभाते हुए देखी जा सकती हैं. यह शो टीआरपी की लिस्ट में नंबर वन पर चल रहा है.

ये भी देखें- 

Featured Video Of The Day
Mumbai में मातम में बदला New Year का जश्न, दो गुटों में मारपीट, एक की हत्या | Metro Nation @10