वेस्टर्न आउटफिट के साथ रुबीना दिलैक ने अपने लुक को दिया देसी टच, फैंस को भा गई माथे की बिंदिया

कभी शो के दूसरे कंटेस्टेंट्स के साथ मस्ती करती तो कभी अपना लाजवाब डांस दिखाती रुबीना हर बार फैंस को अपना दीवाना बना जाती है. रुबीना ने एक ताजा वीडियो शेयर कर एक बार फिर इंटरनेट का पारा बढ़ा दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
केपटाउन से सामने आया रुबीना दिलैक का एक और वीडियो
नई दिल्ली:

बिग बॉस 14 की विजेता और टीवी की बेहद पॉपुलर एक्ट्रेस रुबीना दिलैक इन दिनों केपटाउन में स्टंट बेस्ड रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी सीजन 12 (Khatron Ke Khiladi 12) की शूटिंग कर रही हैं. शो की शूटिंग में बिजी रुबीना वहां से दिलचस्प वीडियो शेयर करना नहीं भूलतीं. कभी शो के दूसरे कंटेस्टेंट्स के साथ मस्ती करती तो कभी अपना लाजवाब डांस दिखाती रुबीना हर बार फैंस को अपना दीवाना बना जाती है. 
 

देसी स्वैग दिखा छा गईं रुबीना

रुबीना दिलैक ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम एकाउंट से ये लाजवाब वीडियो शेयर किया है. वीडियो में एक्ट्रेस पहले कैजुअल लुक में नजर आती हैं, फिर उनका ट्रांसफॉर्मेशन होता है और वे ग्लैमरस लुक में दिखने लगती है. वीडियो के पहले हिस्से में ब्लैक कैजुअल टी शर्ट और शॉर्ट्स में कमाल के स्टेप्स करती रुबीना काफी क्यूट दिखती हैं, वहीं दूसरे हिस्से में ब्लैक और व्हाइट प्रिंटेड जंपसूट में वह मदहोश कर देने वाले डांस स्टेप्स करती दिखती हैं. इस लुक की सबसे खास बात है उनकी बिंदी, जो सभी का ध्यान खींचती है. वेस्टर्न आउटफिट के साथ देसी बिंदी कमाल नजर आ रही है.

Advertisement

रिलीज हो चुकी है रुबीना की पहली फिल्म
बता दें कि खतरों के खिलाड़ी के इस सीजन की रुबीना दिलैक सबसे महंगी कंटेस्टेंट बताई जा रही हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार टीवी की ये बेहतरीन एक्ट्रेस इस स्टंट रियलिटी शो में हर एपिसोड के लिए 20 लाख रुपए ले रही हैं. रुबीना की फिल्म अर्ध भी रिलीज हो चुकी है, जिसमें एक्ट्रेस को दिग्गज कलाकार राजपाल यादव के साथ एक बेहद चैलेंजिंग रोल निभाते देखा जा रहा है. फिल्म को रुबीना के फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.

Advertisement

VIDEO: करीना कपूर मुंबई में हुईं स्‍पॉट, नजर आया कूल लुक

Featured Video Of The Day
FDC वाली 35 दवाओं पर केंद्र सरकार ने लगाई रोक, देख लें बैन हुई दवाइयों की लिस्ट | Medicines Banned