खतरों के खिलाड़ी 12 में दिख रहा रुबीना दिलैक का स्वैग, सामने आईं लेटेस्ट तस्वीरें

हाल ही में रुबीना ने शो के होस्ट और फिल्ममेकर रोहित शेट्टी के साथ जबरदस्त वीडियो शेयर किया था. वीडियो में स्टाइलिश वॉक करती रुबीना का अंदाज फैंस को खूब पसंद आया था. वहीं अब एक्ट्रेस ने केपटाउन से शूटिंग के बीच ली गईं कुछ तस्वीरें शेयर की हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
केपटाउन से सामने आईं रुबीना दिलैक के ग्लैमरस तस्वीरें
नई दिल्ली:

बिग बॉस 14 की विनर और टीवी की मशहूर एक्ट्रेस रुबीना दिलैक इन दिनों खतरों के खिलाड़ी सीजन 12 (Khatron Ke Khiladi 12) की शूटिंग के लिए केपटाउन में हैं. हाल ही में रुबीना ने शो के होस्ट और फिल्ममेकर रोहित शेट्टी के साथ जबरदस्त वीडियो शेयर किया था. वीडियो में स्टाइलिश वॉक करती रुबीना का अंदाज फैंस को खूब पसंद आया था. वहीं अब एक्ट्रेस ने केपटाउन से शूटिंग के बीच ली गईं कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जो तेजी से वायरल हो रही हैं.

रुबीना दिलैक ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर केपटाउन से खतरों के खिलाड़ी 12 की शूटिंग के दौरान की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें उनके साथ शो के दूसरे कंटेस्टेंट भी नजर आ रहे हैं. तस्वीरों में रुबीना ग्रीन कलर के जंप सूट में बेहद हसीन नजर आ रही हैं. शानदार पोज करते हुए रुबीना ने कई सारी तस्वीरें शेयर की हैं. एक तस्वीर में रुबीना के साथ बिग बॉस फेम निशांत भट्ट भी नजर आ रहे हैं. वहीं एक तस्वीर में वह एक्ट्रेस अनेरी वजानी के साथ चिल करती दिख रही हैं. रुबीना की इन तस्वीरों पर जमकर लाइक्स बरसाते हुए फैंस उनकी खूब तारीफ भी कर रहे हैं.

बता दें कि खतरों के खिलाड़ी सीजन 12 की रुबीना सबसे महंगी कंटेस्टेंट बताई जा रही हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक टीवी की ये शानदार एक्ट्रेस इस स्टंट रियलिटी शो में हर एपिसोड के लिए 20 लाख रुपए ले रही हैं. वहीं एक्ट्रेस जन्नत जुबैर 18 लाख रुपए प्रति एपिसोड ले रही हैं, जो रुबीना के बाद दूसरी सबसे महंगी कंटेस्टेंट हैं. बता दें कि जल्द ही रुबीना की फिल्म अर्ध भी रिलीज होने वाली है, जिसमें उन्हें राजपाल यादव के साथ एक बेहद चैलेंजिंग रोल निभाते देखा जाएगा.
 

Advertisement

VIDEO: शिल्पा शेट्टी ने फैंस के साथ मनाया जन्मदिन

Featured Video Of The Day
Maharashtra Train Accident Update: सामने से आ रही थी ट्रेन और... कैसे कूद गए लोग? | City Center