शाहरुख खान के फैन्स के लिए रुबीना दिलैक ला रही हैं नया गाना, पोस्टर में बनीं दिखीं DDLJ की काजोल

रुबीना दिलैक ने सोशल मीडिया में एक पोस्टर शेयर किया है, जिसमें वे काजोल बनी हुई दिख रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
रुबीना दिलैक ने शेयर किया नए गाने का पोस्टर
नई दिल्ली:

रुबीना दिलैक, जो कि टीवी की दुनिया की मशहूर एक्ट्रेस हैं, अपने फैन्स को उन्होंने एक खास खुशखबरी दी है. रुबीना दिलैक ने सोशल मीडिया में अपने नए म्यूजिक वीडियो का पोस्टर शेयर किया है. इसकी खास बात यह है कि इस म्यूजिक वीडियो का नाम शाहरुख खान है. रुबीना दिलैक द्वारा शेयर किए गए इस पोस्टर को देखने से यह साफ हो रहा है कि बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान से किसी न किसी तरह से यह गाना जुड़ा हुआ तो जरूर है.

रुबीना दिलैक ने जो अपने नए म्यूजिक वीडियो का पोस्टर शेयर किया है, उसमें वे इंदर चहल को गले से लगाए सरसों के खेत में खड़ी दिख रही हैं. रुबीना सफेद रंग के सूट में बहुत ही खूबसूरत नजर आ रही हैं. इंदर चहल भी ब्लैक जैकेट में बड़े हैंडसम दिख रहे हैं और उनके हाथ में गिटार भी है. पूरी तरीके से यह पोस्टर शाहरुख खान की सदाबहार फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे की याद दिला रहा है. रुबीना के कपड़े काजोल की याद दिला रहे हैं.

Advertisement

रुबीना दिलैक ने इसके कैप्शन में लिखा है- 'मेरे प्यारे और खूबसूरत लोगों...मेरी तरह क्या आप भी शाहरुख खान के फैंस हैं? यदि हां, तो आपके लिए हमारे पास एक सरप्राइज है. इसका खुलासा 18 नवंबर को होने वाला है'. इस गाने को इंदर चहल ने अपनी आवाज दी है, जबकि इसके बोल बब्बू ने लिखे हैं. फैन्स इस पोस्टर को बहुत पसंद कर रहे हैं और इस पर तरह-तरह से प्रतिक्रिया दे रहे हैं. शार्दुल पंडित ने कमेंट में लिखा है कि लेकिन तुम तो काजोल बनी हुई हो, तो मैं काजोल फैन कह सकता हूं. बड़ी संख्या में फैन्स रुबीना दिलैक को शुभकामनाएं दे रहे हैं.

Advertisement

ये भी देखें: Red Notice Review: जानें कैसी है ड्वेन जॉनसन, रयान रेनल्ड और गैल गैडोट की फिल्म

Featured Video Of The Day
Jhandewalan Extension में Building में लगी भीषण आग, Ground Report से समझें ताजा हालात