Rubina Dilaik ने कुछ इस अंदाज में दी फ्रेंडशिप-डे की बधाई, फैन्स हुए इमोशनल...देखें Video

फ्रेंडशिप-डे के मौके पर रुबीना दिलैक ने एक वीडियो शेयर किया है, जो उनके फैन्स को खूब पसंद आ रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
फ्रेंडशिप-डे पर रुबीना दिलैक का वीडियो वायरल
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
फ्रेंडशिप-डे पर रुबीना दिलैक ने शेयर किया वीडियो
एक्ट्रेस ने फैन्स से कही अपने दिल की बात
वीडियो देख इमोशनल हुए रुबीना के फैन्स
नई दिल्ली:

रुबीना दिलैक की हर एक अदा को उनके फैन्स काफी पसंद करते हैं. रुबीना अपनी कोई फोटो शेयर करें या वीडियो, उसे सोशल मीडिया पर वायरल होने में जरा भी देर नहीं लगती. बिग बॉस 14 की विनर बनने के बाद रुबीना सोशल मीडिया पर कुछ ज्यादा ही एक्टिव रहने लगी हैं और अपने हर एक मोमेंट को फैन्स के साथ शेयर करते हुए देखी जाती हैं. ऐसे में आज फ्रेंडशिप-डे के मौके पर रुबीना दिलैक ने एक वीडियो शेयर किया है, जो उनके फैन्स को खूब पसंद आ रहा है.

रुबीना दिलैक ने फैन्स को दी बधाई

रुबीना दिलैक ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है, जिसमें वे अपने चाहने वालों को फ्रेंडशिप-डे की बधाई देते हुए दिखाई दे रही हैं. वीडियो में रुबीना कहती हैं, "जब भी मैं अपसेट थी आप मेरे साथ थे...जब भी मैं अकेली थी आप मेरे साथ थे...जब भी मुझे कोई अचीवमेंट सेलिब्रेट करनी थी आप मेरे साथ थे...जब भी मुझे एक दोस्त की जरूरत थी आप मेरे साथ थे...कभी गुस्सा कभी शिकायत कभी मस्ती..हरदम हर कदम आप मेरे साथ रहे हैं...आप सभी को दिल से हैप्पी फ्रेंडशिप डे”. रुबीना दिलैक के इस वीडियो को महज कुछ ही देर में 22 हजार से भी ज्यादा लाइक्स आ गए हैं. एक्ट्रेस के वीडियो ने उनके फैन्स को इमोशनल भी कर दिया है. 

Advertisement

हाल ही में रुबीना दिलैक का एक और वीडियो काफी वायरल हुआ था, जिसमें वे बादशाह के गाने ‘पानी-पानी' पर डांस प्रैक्टिस करती हुई नजर आई थीं. इस वीडियो में रुबीना ने जिस खूबसूरती से डांस किया था, उसने लोगों को काफी इम्प्रेस किया था. लोगों ने इस वीडियो को भी जमकर लाइक व शेयर किया था. बता दें, रुबीना इन दिनों टीवी सीरियल ‘शक्ति: अस्तित्व के अहसास की' शूटिंग में व्यस्त चल रही हैं.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Loud & Clear Message To Pak, End Of Terror Groups Like Jem And Let