रुबीना दिलैक घर के नाम पर हुई थीं धोखाधड़ी का शिकार, भारती सिंह से बात करते हुए छलका दर्द

सक्सेस के इस मुकाम तक पहुंचने के लिए रुबीना दिलैक को काफी पापड़ बेलने पड़े. उन्होंने मौका हासिल करने के लिए तो स्ट्रगल किया ही वो इस बीच ऐसी धोखाधड़ी का भी शिकार हुईं कि अपनी जमापुंजी तक गंवा बैठीं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
रुबीना दिलैक हो गई थीं धोखाधड़ी का शिकार
नई दिल्ली:

रुबीना दिलैक का नाम टीवी की दुनिया में बेहद जाना माना नाम है. रुबीना दिलैक इन दिनों लाफ्टर शेफ में नजर आ रही हैं और कई स्टार्स भी जीत चुकी हैं. इससे पहले भी रुबीना दिलैक ने कामयाब शोज के जरिए नाम कमाया है. लेकिन सक्सेस के इस मुकाम तक पहुंचने के लिए रुबीना दिलैक को काफी पापड़ बेलने पड़े. उन्होंने मौका हासिल करने के लिए तो स्ट्रगल किया ही वो इस बीच ऐसी धोखाधड़ी का भी शिकार हुईं कि अपनी जमापूंजी तक गंवा बैठीं. रुबीना दिलैक ने खुद इस धोखा का खुलासा किया है.

घर के मामले में मिला मौका

रुबीना दिलैक ने हाल ही में भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के पोडकास्ट में शामिल हुईं थीं. इस पोडकास्ट में रुबीना दिलैक ने बताया कि जब वो मुंबई में आईं थीं तब उन्होंने एक घर में भी इन्वेस्ट किया था. उन्हें तब एक घर की बहुत ज्यादा जरूरत थी. उस दौरान उन्हें कोई शख्स मिला था जिसे उन्होंने घर के लिए रुपये तक दे दिए थे. लेकिन फिर ना वो शख्स मिला और ना ही घर मिला. वो काफी दिनों तक परेशान रहीं. करीब तीन साल वो उस से कॉन्टेक्ट करने की कोशिश करती रहीं. लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ.

ब्रांडेड बैग लेने का मिला सुझाव

रुबीना दिलैक ने बताया कि उनकी लाइफ में ऐसा मौका भी आया जब वो काम के लिए स्ट्रगल कर रही थीं पर उन्हें काम नहीं मिल रहा था. उस दौर में बहुत से लोगों ने उन्हें ब्रांडेड बैग लेने का सेजेशन भी दिया. उनका कहना था कि ब्रांडेड सामान देखकर प्रड्यूसर इंप्रेस होगा. लेकिन रुबीना दिलैक ने कहा कि वो अपने टैलेंट के दम पर काम हासिल करना चाहती हैं.

Advertisement

हसबैंड से मिली सीख

रुबीना दिलैक ने ये भी बताया कि वो शुरू में बिलकुल सेविंग नहीं करती थीं. उनका पहला शो छोटी बहू था. जो काफी पॉपुलर भी हुआ. लेकिन उस शो से कमाए पैसे उन्होंने सारे खर्च कर दिए. उनके पास कोई जमा पूंजी नहीं थी. शादी के बाद उनके हसबैंड ने उन्हें सेविंग करना सिखाया.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Waqf Bill Parliament News: वक्फ बिल को लेकर Uttar Pradesh में Alert | Muslim Personal Law Board