टीवी की मशहूर एक्ट्रेस रुबिना दिलैक (Rubina Dilaik) ने अपने अंदाज और काम से लोगों का दिल जीतने में कोई कमी नहीं छोड़ी है. इन दिनों रुबिना दिलैक गानों और वीडियो को लेकर खूब चर्चा में बनी हुई हैं. वहीं, हाल ही में उनका एक वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा है, जिसमें वह 'गलत' (Galat) सॉन्ग पर जबरदस्त डांस करती हुई दिखाई दे रही हैं. उनके इस डांस वीडियो को लेकर फैंस भी उनकी तारीफें करते नहीं थक रहे हैं. रुबिना दिलैक ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम रील से शेयर किया है, जिसे अभी तक 2.5 लाख से भी ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है.
रुबिना दिलैक (Rubina Dilaik) वीडियो में जबरदस्त अंदाज में 'गलत' (Galat) सॉन्ग पर थिरकती हुई दिखाई दे रही हैं. उनके डांस स्टेप और एक्सप्रेशंस भी कमाल के लग रहे हैं. वीडियो में एक्ट्रेस ब्राउन क्रॉप टॉप और डेनिम जींस में नजर आ रही हैं, जिसमें उनका लुक भी कमाल का लग रहा है. इस वीडियो को को शेयर करते हुए रुबिना दिलैक ने लिखा, "गलत सॉन्ग के इस हुक स्टेप से मुझे लगाव हो गया है. आप भी इस सॉन्ग पर रील बनाइये और मेरे साथ इसे साझा कीजिए." एक्ट्रेस का डांस देख गलत सॉन्ग की सिंगर असीस कौर भी तारीफ करने से खुद को नहीं रोक पाईं. उन्होंने लिखा, "बहुत ही खूबसूरत..."
रुबिना दिलैक (Rubina Dilaik) के वीडियो पर बिग बॉस 14 की कंटेस्टेंट और पंजाबी सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस सारा गुरपाल ने भी कमेंट किया और हार्ट शेप इमोजी शेयर कर रिएक्शन दिया. कलाकारों के अलावा फैंस भी रुबिना दिलैक की तारीफें करते नहीं थक रहे हैं. रुबिना दिलैक के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने शक्ति के सेट पर वापसी कर ली है, जहां उनका जबरदस्त अंदाज में स्वागत भी किया गया. इस सीरियल ने रुबिना दिलैक को जबरदस्त लोकप्रियता दिलाई है. इसके साथ ही रुबिना दिलैक जल्द ही एक और वीडियो सॉन्ग में नजर आने वाली हैं, इस बात का खुलासा एक्ट्रेस ने पापाराजी से बात करते हुए किया था.