रूबीना दिलैक ने शेयर किया नो मेकअप वीडियो, फैन्स बोले- रूबीना फ्लॉवर भी है और फायर भी

हाल में रुबीना ने नो मेकअप लुक में अपना एक वीडियो शेयर किया, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और रुबीना को नेचुरल ब्यूटी बता रहे हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
रुबीना दिलैक ने शेयर किया नो मेकअप लुक
नई दिल्ली:

टीवी की क्यूटेस्ट एक्ट्रेस रुबीना दिलैक को टीवी की सबसे महंगी अदाकाराओं में भी गिना जाता है. बिग बॉस जीतने के बाद रुबीना की पॉपुलैरिटी कहीं ज्यादा बढ़ गई है. रुबीना की क्यूट अदाओं के साथ ही उनकी खूबसूरती को लेकर फैंस उनके दीवाने हुए रहते हैं. फैशन सेंस में तो रुबीना का कोई जवाब ही नहीं लेकिन सिंपल लुक में ही एक्ट्रेस हर किसी को पसंद आती हैं. हाल में रुबीना ने नो मेकअप लुक में अपना एक वीडियो शेयर किया, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और रुबीना को नेचुरल ब्यूटी बता रहे हैं. 

रुबीना दिलैक ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से ये वीडियो शेयर किया है. वीडियो में रुबीना नो मेकअप लुक में नजर आ रही हैं. ब्लैक कलर की मोनोकनी पहने समंदर किनारे फुरसत के पल बिता रहीं रुबीना ने फैंस को अपना नो फिल्टर लुक दिखाया. नो फिल्टर चैलेंज को लेते हुए रुबीना ने बिना मेकअप और बिना फिल्टर यूज किए अपना वीडियो शेयर किया. अपने चेहरे पर हाथ घुमाते हुए रुबीना ने दिखाया कि वह बिना मेकअप के भी बेहद खूबसूरत नजर आती हैं. रुबीना को मनोरंजन जगत की उन अभिनेत्रियों में गिना जाता रहा है, जो बिना मेकअप के भी खूबसूरत दिखती है.

Advertisement

रुबीना के इस वीडियो पर कमेंट करते हुए फैंस उन्हें नेचुरल ब्यूटी बता रहे हैं. एक फैन ने लिखा यू आर नेचुरल ब्यूटी. वहीं एक फैन ने लिखा, प्रीटी दिलैक. बता दें कि रुबीना दिलैक ने टीवी पर आने वाले सीरियल छोटी बहू के साथ टीवी की दुनिया में डेब्यू किया था.  सीरियल शक्ति में रुबीना दिलैक के दमदार अभिनय और हटके किरदार के लिए उन्हें खूब सराहा गया.  सबसे अधिक पॉपुलैरिटी रुबीना को बिग बॉस 14 की विजेता बनने पर मिली. मीडिया रिपोर्ट्स को मानें तो रुबीना 'खतरों के खिलाड़ी 12' में दिखाई देंगी. बताया जा रहा है कि इस शो के लिए रुबीना मेकर्स से अच्छी खासी रकम फीस के तौर पर ले रही हैं.  

Advertisement

इसे भी देखें :मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं माधुरी दीक्षित, दिखा अलग अंदाज

Featured Video Of The Day
Ranthambore Tiger Attack: दादी की गोद से 7 साल के बच्चे को उठा ले गया बाघ | Khabron Ki Khabar