रूबिना दिलैक ने दोस्त कीर्ति केलकर के साथ अंखियों से यूं चलाई गोली, वायरल हुआ Video

रूबिना दिलैक ने यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है, जिसमें वे और कीर्ति केलकर एक म्यूजिक पर अपनी आंखों से एक्सप्रेशन दे रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
रूबिना दिलैक ने शेयर किया वीडियो
नई दिल्ली:

रूबिना दिलैक बिग बॉस 14 जीतने के बाद सोशल मीडिया क्वीन बन गई हैं. उन्हें बिग बॉस के बाद एक बड़ी संख्या में लोग फॉलो करने लगे हैं. हालांकि, एक्ट्रेस की पॉपुलैरिटी पहले से कुछ कम नहीं थी, लेकिन बिग बॉस के बाद उनके चाहने वालों की संख्या काफी बढ़ी है. ऐसे में रूबिना दिलैक भी अपने फैन्स का मनोरंजन करना नहीं भूलतीं और आये दिन कोई न कोई पोस्ट शेयर करके लोगों का दिल जीत लेती हैं. इसी क्रम में रूबिना का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें वे अपनी दोस्त कीर्ति केलकर के साथ नजर आ रही हैं.

रूबिना दिलैक ने यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है, जिसमें वे और कीर्ति एक म्यूजिक पर अपनी आंखों से एक्सप्रेशन दे रहे हैं. दरअसल, बैकग्राउंड में गोली चलने की आवाज आ रही है, जिस पर रूबिना और कीर्ति बीट को कैच करते हुए अपनी आंखों से एक्सप्रेशन दे रहे हैं. दोनों के इस वीडियो को फैन्स बेहद पसंद कर रहे हैं और इस पर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. रूबिना इस पोस्ट को साझा करते हुए कैप्शन देती हैं, ‘तुमने कर लिया @कीर्ति केलकर'. एक फैन ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, ‘वाह...क्या खूब अंखियों से गोली चलाई है'.

Advertisement

रूबिना दिलैक के इस पोस्ट को अब तक 1 लाख से भी ज्यादा लोग पसंद कर चुके हैं. बता दें, कीर्ति केलकर मशहूर एक्टर शरद केलकर की पत्नी हैं. रूबिना और कीर्ति के बीच अच्छी दोस्ती है. दोनों के कई पोस्ट सोशल मीडिया पर देखने को मिल जाते हैं.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Ramji Lal के घर साजिश के तहत हुआ हमला, मुझे भी मिल रही धमकी, Agra में बोले Akhilesh Yadav