रुबीना दिलैक ने पर्सनल लाइफ का सुनाया दुखड़ा, फैंस वीडियो देख रह गए दंग

टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 14 की विनर रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. हाल ही में रिलीज हुए उनके गाने 'गलत' फैंस को काफी पसंद आया है. इस म्यूजिक वीडियो में रुबीना के साथ पारस छाबड़ा नजर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) का वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली:

टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 14 की विनर रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. हाल ही में रिलीज हुआ उनका गाना 'गलत' फैंस को काफी पसंद आया है. इस म्यूजिक वीडियो में रुबीना दिलैक के साथ पारस छाबड़ा नजर आ रहे हैं. असीस कौर के इस गाने पर अब तक 46 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ चुके है. सोशल मीडिया पर ये गाना छा गया है. वहीं अब रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) ने एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस वीडियो में वे अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर गलत हो रही चीजों को बताती नजर आ रही हैं. 

दरअसल रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि वे अपनी डाइट को लेकर काफी कॉन्शस हैं. पहले वे वर्कआउट को लेकर काफी सोचती हैं, उसके बाद उनसे कंट्रोल नहीं हो पाता है. वे बर्गर और पोटैटो चिप्स खाने लगती हैं जिसके बाद उनका वजन बढ़ जाता है. इसे लेकर रुबीना काफी परेशान दिखाई देती हैं. वे बार-बार अपने बाहर निकल रहे पेट को देख रही होती हैं. 

Advertisement
Advertisement

फैंस के रुबीना के इस वीडियो पर जमकर रिएक्शन आ रहे हैं. फैंस के साथ ही सेलेब्स भी रुबीना की इस डाइट वीडियो पर जमकर कमेंट कर रहे हैं. इससे पहले एक्ट्रेस का डांस वीडियो का वायरल हुआ था. इस डांस वीडियो में रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) का अंदाज फैंस को काफी पसंद आया. इस वीडियो में उन्होंने रेड वाइन ऑफ शोल्डर टॉप के साथ डैमेज जींस कैरी की. जो उनके लुक को परफेक्ट बना रही है. रुबीना ने अपने करियर की शुरुआत जी टीवी के शो छोटी बहु से की थी. वहीं  बिग बॉस के घर का हिस्सा बनने के बाद रुबीना की पॉपुलैरिटी दिन पर दिन बढ़ रह है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Allu Arjun News: Telugu Superstar का सड़क से सदन तक विरोध
Topics mentioned in this article