बिग बॉस 14 की विनर 'लेडी बॉस' यानी की रुबीना दिलैक आए दिनों लाइमलाइट में बनी रहती हैं. साथ ही फैंस भी उनकी लेटेस्ट पोस्ट का बेसब्री से इंतजार करते हैं. फिलहाल ही रुबीना ने हाल ही में अपने आने वाले नए म्यूजिक वीडियो का ऑफिशियल टीजर रिलीज किया है. इस वीडियो में वे स्टेबिन बेन के साथ नजर आ रही हैं. दोनों के इस टीजर ने फैंस को क्रेजी बना दिया है. रुबीना और स्टेबिन की केमिस्ट्री सोशल मीडिया पर छा गई है. यह गाना 28 अगस्त को रिलीज किया जाएगा.
रिलीज हुआ ऑफिशियल टीजर
'भीग जाऊंगा' (Bheeg Jaunga) के टीजर में दो कपल की लव स्टोरी दिखाई गई है. गाना बारिश की थीम पर आधारित है. इस गाने में रुबीना का अंदाज देखने लायक है, रुबीना का स्टाइलिश लुक फैंस को दीवाना बना रहा है. इस टीजर के वीडियो को शेयर करने के साथ ही वे लिखती हैं- "मेरे खास दिन को और खास बनाने के लिए शुक्रिया...लंबे समय से इंतजार किए जाने वाले गाने को हम लेकर आ रहे हैं."
इस प्रोजेक्ट्स पर कर चुकी हैं काम
आपको बता दें कि रुबीना इससे पहले पति अभिनव शुक्ला के साथ 'तुम्से प्यार है' में नजर आ चुकी हैं. इसके अलावा उनका 'मरजानिया' और पारस छाबड़ा के साथ 'गलत' सॉन्ग में नजर आ चुकी हैं. रुबीना के इस गानो के फैंस का जमकर प्यार मिला है. वहीं अब फैंस को उनके नए गाने का इंतजार है.