रुबीना दिलैक का हुआ बुरा हाल, 'सूजे होंठ' की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- मैं बिल्कुल एक बत्तख की तरह

रुबीना दिलैक ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ देर पहले एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपने चेहरे की तस्वीर शेयर की है, जिसमें उनकी हालत बेहद खराब नजर आ रही है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
रुबीना दिलैक की तबीयत हुई खराब
नई दिल्ली:

बिग बॉस 14 की विनर रुबीना दिलैक की तबीयत खराब हो गई है. दरअसल, एक्ट्रेस ने अपनी कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं, जिसके चलते फैंस काफी परेशान हो गए हैं. हाल ही में चक दे इंडिया फेम एक्ट्रेस तान्या अब्रोल की शादी में पति अभिनव शुक्ला संग पहुंची एक्ट्रेस रुबीना दिलैक ने कुछ देर पहले अपनी नई तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह अपनी तबीयत खराब होने की बात फैंस के साथ शेयर करती दिख रही हैं. एक्ट्रेस की ये तस्वीरें देखते ही फैंस और सेलेब्स का रिएक्शन सामने आया है. 

रुबीना दिलैक ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ देर पहले एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपने चेहरे की तस्वीर शेयर की है, जिसमें उनकी हालत बेहद खराब नजर आ रही है. इन तस्वीरों के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, बुखार, गले में खराश, संक्रमण और सूजे हुए होंठ, मैं बिल्कुल एक बत्तख की तरह दिख रही हूं वो भी बिना किसी सर्जरी के. मैं निराश हूं और खुद को देखकर हंस भी रही हूं…wtf. इस पोस्ट को पढ़कर फैंस और सेलेब्स का रिएक्शन भी देखने को मिला है. 

एक्ट्रेस प्रगति मेहरा ने कमेंट में लिखा, क्या आपने कुछ ऐसा खाया है, जिससे आपको एलर्जी हो गई है. वहीं जान कुमार सानू ने कमेंट में लिखा, आप अपना ख्याल रखें क्योंकि यह हर तरफ हो रहा है. वहीं एक फैन ने लिखा, आपने पुराना मेकअप इस्तेमाल कर लिया है लगता है. आप जल्द ठीक हो जाइए रुबी. इस तरह सेलेब्स और फैंस ने उन्हें अपना ख्याल रखने की बात कही है. वहीं इस फोटो पर कई लोगों ने उन्हें ट्रोल भी किया है.

बता दें, रुबीना दिलैक कई हिट सीरियल्स का हिस्सा रह चुकी हैं. इसके अलावा वह बिग बॉस 14 की ट्रॉफी अपने नाम कर चुकी हैं, जिसके चलते उनकी फैन फॉलोइंग में भी इजाफा हुआ है.  
 

Featured Video Of The Day
Delhi Election में गरमाया पंजाबियों का मुद्दा, Parvesh Verma के बयान पर Arvind Kejriwal का पलटवार