रुबीना दिलैक ने शेयर की No Make-UP सेल्फी तो फैंस बोले- बिना मेकअप के आप तो...

रुबीना दिलैक ने हाल ही में बिना मेकअप के सेल्फी शेयर की है. इसके साथ ही उन्होंने लिखा- नो फिल्टर और नो मेकअप रुबीना की इस तस्वीर पर फैंस के लगातार लाइक और कमेंट आ रहे हैं

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
रुबीना दिलैक ने शेयर की No Make-UP सेल्फी
नई दिल्ली:

टीवी क्वीन रुबीना दिलैक का बिग बॉस के घर का हिस्सा बनने के बाद उनकी पॉपुलेरिटी का कोई ठिकाना नहीं रहा है. सीरियल, फिल्में और म्यूजिक वीडियो में भी रुबीना के चर्चे हैं. वहीं कुछ दिनों पहले 'नागिन 6' को लेकर भी फैंस रुबीना का नाम ही ले रहे हैं. छोटी बहुरानी ना केवर सीरियल में बल्कि सोशल मीडिया पर भी धमाल मचा रही हैं, हाल ही में रुबीना दिलैक ने एक नो मेकअप सेल्फी शेयर की है. जिसपर फैंस कमेंट करते थक नहीं रहे हैं.

फैंस का यूं आया रिएक्शन 
रुबीना दिलैक ने हाल ही में बिना मेकअप के सेल्फी शेयर की है. इसके साथ ही उन्होंने लिखा- नो फिल्टर और नो मेकअप रुबीना की इस तस्वीर पर फैंस के लगातार लाइक और कमेंट आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- बिना मेकअप के आप तो और खूबसूरत दिखती हो वहीं दूसरे फैन ने लिखा- परफेक्ट. इस तस्वीर को 1 लाख से ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है.

Advertisement

फिल्मों में आएंगी नजर 
रुबीना दिलैक के काम की बात करें तो रुबीना ने 'छोटी बहू' से टीवी में कदम रखा था. इसके बाद वे 'शक्ति अस्तित्व के एहसास की' में नजर आईं. इस सीरियल से उन्हें काफी पॉपुलेरिटी मिली. वहीं अब वे फिल्मों में काम करने जा रही हैं. रुबीना जल्द ही अर्ध में नजर आएंगी. इस का पोस्टर वे अपने इंस्टा हैंडल पर पहले ही शेयर कर चुकी हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Waqf Amendment Law: Shankaracharya स्वामी सदानंद सरस्वती ने कर दी हिंदुओं का बोर्ड बनाने की मांग !