Rubina Dilaik के ‘शक्ति-अस्तित्व के एहसास की’ ने पूरे किए 5 साल, एक्ट्रेस ने यूं मनाया जश्न..देखें Video

शक्ति-अस्तित्व के एहसास की (Shakti Astitva Ke Ehsaas Ki) के 5 साल पूरे होने पर रुबिना दिलैक (Rubina Dilaik) ने जश्न मनाया है और इसके कई फोटो और वीडियो शेयर किये हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
रुबिना दिलैक (Rubina Dilaik) फोटो
नई दिल्ली:

बिग बॉस 14 की विजेता और मशहूर टीवी एक्ट्रेस रुबिना दिलैक (Rubina Dilaik) के टीवी शो शक्ति-अस्तित्व के एहसास की ने 5 साल पूरे कर लिए हैं और रुबिना ने अपनी टीम के साथ इसका जश्न भी मनाया है. रुबिना दिलैक (Rubina Dilaik Video) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपने इस शो के 5 साल पूरे होने के मौके पर आयोजित एक छोटी सी पार्टी के फोटोज और वीडियोज शेयर किए हैं. रुबिना  दिलैक के फैंस भी इसे बहुत पसंद कर रहे हैं और तरह-तरह से बधाई देते हुए इन पर अपनी प्रतिक्रिया भी व्यक्त कर रहे हैं. सोशल मीडिया में भी '5 Years Of Shakti Ft Rubina' ट्रेंड कर रहा है.

रुबिना दिलैक (Rubina Dilaik Photos) ने जो वीडियो पोस्ट किया है, उसमें उनके टीवी शो के 5 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में टीम के सदस्य जमा होकर केक काटते हुए और मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान रुबिना भी जोश से भरी हुई दिख रही हैं और फोटो और वीडियो के लिए पोज भी दे रही हैं. साथ ही टीम मेंबर्स आपस में हंसी-मजाक भी कर रहे हैं. वीडियो में ऑडियंस की तरफ भी केक दिखाकर दर्शकों के साथ टीम के मेंबर केक शेयर कर रहे हैं.

Advertisement

बता दें, इन फोटोज और वीडियोज को अब तक 2 लाख 9 हजार से भी अधिक लाइक्स मिल चुके हैं. गौरतलब है कि रुबिना दिलैक (Rubina Dilaik) कलर्स टीवी के लोकप्रिय शो शक्ति-अस्तित्व के एहसास की (Shakti Astitva Ke Ehsaas Ki) में सौम्या की भूमिका निभा रही हैं और इतने वर्षों से वे दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करती आई हैं.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh के दौरान सरकार कैसे रखेगी Sanitation और Mass Control का हध्यान, देखिए Command Centre से