Rubina Dilaik Video: मशहूर टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस 14 की विनर रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) को सोशल मीडिया पर एक्टिव रहना खूब पसंद आता है. एक्ट्रेस नियमित अंतराल पर अपनी तस्वीरों और वीडियो को शेयर करती हैं, जो खूब वायरल होते हैं. रुबीना दिलैक ने अब अपनी छोटी बहन ज्योतिका के बर्थडे पर परिवार संग कुछ तस्वीरें और वीडियो को शेयर की हैं, जो खूब पसंद की जा रही हैं. इन तस्वीरों में रुबीना दिलैक अपनी बहन ज्योतिका और फैमिली संग पहाड़ों में जमकर मस्ती करती नजर आ रही हैं. फैन्स के साथ-साथ सितारे भी उनके अंदाज को पसंद कर रहे हैं.
बहन के बर्थडे पर रुबीना ने शेयर किया पोस्ट
रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) ने छोटी बहन ज्योतिका के बर्थडे पर पोस्ट शेयर कर लिखा: "हमारी नन्ही परी को जन्मदिन की बधाई (जैसा कि मां कहती है) वह अब छोटी नहीं है. अब वह बुद्धिमान, संवेदनशील, प्यार करने वाली और बहुत देखभाल करने वाली बन गई है." रुबीना दिलैक की इन तस्वीरों और वीडियो को कुछ ही घंटे में 2 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
बॉलीवुड में जल्द करेंगी डेब्यू रुबीना
रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) को बॉलीवुड में भी मौका मिल गया है. एक्ट्रेस जिस बॉलीवुड फिल्म में नजर आएंगी उसकी शूटिंग सितंबर 2021 से शुरू होने जा रही है. इस बात की जानकारी फिल्म ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने दी थी और रुबीना दिलैक ने भी उनके ट्वीट पर मुहर लगा दी थी. इस फिल्म में हितेन तेजवानी भी नजर आएंगे. साथ ही हमें फिल्म अर्ध में राजपाल यादव भी एंटरटेन करते दिखेंगे.
रुबीना का एक्टिंग सफर
रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) ने 2008 में लोकप्रिय टीवी सीरियल 'छोटी बहू' से अपने करियर की शुरुआत की थी. जिसके बाद उन्होंने कई बड़े सीरियल्स में काम किया. 2018 में रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला शादी के बंधन में बंध गए. इस समय रुबीना दिलैक 'शक्ति-अस्तित्व के एहसास की' सीरियल में सौम्या के किरदार में नजर आ रही हैं. बिग बॉस से निकलने के बाद एक्ट्रेस के कई म्यूजिक वीडियो भी रिलीज हो चुके हैं.