Rubina Dilaik ने वीडियो में बताया फिटनेस सीक्रेट, फैंस बोले – 'शानदार'

वीडियो में रुबीना ने रस्सियों को पकड़े हुए बैकफ्लिप किया था. अपने एक सत्र में ग्रे स्पोर्ट्सवियर और वीडियो के दूसरे हिस्से में एक सफेद क्रॉप टॉप और नारंगी शॉर्ट्स पहने नजर आईं, जहां उन्होंने अपने शरीर को एयर फ्लिप के साथ संतुलित किया. अभिनेत्री ने कैप्शन में शेयर किया, "अफसोस का दर्द अनुशासन के दर्द से बड़ा होता है."

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
रुबीना का फिटनेस सीक्रेट
नई दिल्ली:

रुबीना दिलाइक टेलीविजन इंडस्ट्री की सबसे लोकप्रिय एक्ट्रेसेज में से एक हैं. वह टीवी शो शक्ति अस्तित्व के एहसास की के साथ सुर्खियों में आईं और बाद में वह बिग बॉस 14 शो में अपनी एंट्री के साथ एक लोकप्रिय नाम बन गईं. उन्होंने अपने पति अभिनव शुक्ला के साथ शो में एंट्री की और विनर के रूप में उभरी थीं. रुबीना अपनी फिटनेस और सेहत को लेकर काफी जागरूक रहती हैं. उन्होंने हाल ही में अपने एरियल वर्कआउट का एक वीडियो शेयर किया है.

वीडियो में रुबीना ने रस्सियों को पकड़े हुए बैकफ्लिप किया था. अपने एक सत्र में ग्रे स्पोर्ट्सवियर और वीडियो के दूसरे हिस्से में एक सफेद क्रॉप टॉप और नारंगी शॉर्ट्स पहने नजर आईं, जहां उन्होंने अपने शरीर को एयर फ्लिप के साथ संतुलित किया. अभिनेत्री ने कैप्शन में शेयर किया, "अफसोस का दर्द अनुशासन के दर्द से बड़ा होता है." रुबीना दिलाइक ने इससे पहले अपने दोस्तों के साथ होली सेलिब्रेशन का एक वीडियो शेयर किया था. व्हाइट फ्लोरल वर्क सूट में वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं.

हाल ही में पिंकविला के साथ बातचीत में  रुबीना ने कहा कि अभिनव ने उनके करियर में काफी हेल्प किया.  "उन्होंने मुझे इस तथ्य के साथ मुझे सहज महसूस कराया कि एक महिला के लिए एक पुरुष की तुलना में अधिक सफल होना बिल्कुल सामान्य है. उन्होंने महसूस कराया कि  एक महिला अधिक सफल क्यों नहीं हो सकती है और फिर भी यह दोनों के बीच विवाद की वजह नहीं हो सकता. उन्होंने हमेशा कहा कि यह सामान्य है.
 

Featured Video Of The Day
Maharashtra Politics: मिट गई उद्धव और राज ठाकरे के बीच की दूरियां?