रुबीना दिलैक ने क्यों महीनों तक छुपाई प्रेग्नेंसी न्यूज, अब जाकर एक्ट्रेस ने पहली बार किया खुलासा

टीवी की किन्नर बहू और बॉस लेडी के नाम से मशहूर कि रुबीना दिलैक पिछले साल ही दो बच्चियों की मां बनी हैं, लेकिन अपनी प्रेगनेंसी की न्यूज को उन्होंने कई महीनों तक छुपा कर रखा. आखिर क्यों अब इस बारे में उन्होंने खुलासा किया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
आखिर क्यों रुबीना ने छिपाई थी अपनी प्रेग्नेंसी की खबर
नई दिल्ली:

टेलीविजन एक्ट्रेस रुबीना दिलैक ने 21 जून 2018 को एक्टर अभिनव शुक्ला के साथ सात फेरे लिए थे पिछले साल 27 नवंबर को ये कपल दो जुड़वा बेटियों के पैरेंट्स बने. अभिनव और रूबीना ने अपनी बेटियों के जन्म के एक महीने बाद फैंस को जानकारी दी थी, ऐसा उन्होंने क्यों किया और अपनी प्रेगनेंसी की न्यूज को इतने दिनों तक क्यों छुपा कर रखा. इस बारे में हाल ही में रुबीना ने खुलासा किया कि इस वजह के कारण उन्होंने अपनी प्रेगनेंसी और डिलीवरी की न्यूज को छुपा कर रखा था.

आखिर क्यों रुबीना ने छिपाई थी अपनी प्रेग्नेंसी की खबर 

इंस्टाग्राम पर rubinascastle नाम से बने पेज पर रुबीना दिलैक का एक वीडियो शेयर किया गया है. इस वीडियो में रुबीना दिलैक अपनी प्रेगनेंसी के बारे में बात करती हुई नजर आ रही हैं. उन्होंने बताया कि जब उन्होंने अपनी दादी को इस बारे में बताया कि वो पर दादी बनने वाली हैं, तो उनकी दादी ने उन्हें सलाह दी की ये आपकी जिंदगी की सबसे बड़ी चीज है, इसे संजोकर रखो और जितना हो सकता है अपने तक ही रखो. रुबीना ने कहा कि हम बड़े बुजुर्गों की बात हमेशा से मानते हैं, इसलिए जब हमें लगा कि हम कंफर्टेबल हैं तब हमने प्रेगनेंसी के बारे में फैंस को जानकारी दी. सोशल मीडिया पर रुबीना दिलैक का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है और हजारों लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं.

Advertisement

रुबीना दिलैक का वर्कफ्रंट

रुबीना दिलैक ने फिलहाल टेलीविजन इंडस्ट्री से ब्रेक लिया हुआ है और अपना मदरहुड इंजॉय कर रही हैं. रुबीना ने 2021 में बिग बॉस सीजन 14 की ट्रॉफी अपने नाम की थी. इसके अलावा वो छोटे पर्दे पर छोटी बहू के रूप में बहुत मशहूर हुई और घर-घर में पहचानी जाने लगी. इसके साथ ही रुबीना शक्ति अस्तित्व के एहसास की में नजर आईं और 2022 में उन्होंने अर्ध फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू भी किया. 

Advertisement

रुबीना बिग बॉस सीजन 16 की विनर भी रह चुकी हैं. फिलहाल रुबीना दिलैक भले ही टीवी सीरियल्स में नजर नहीं आ रही, लेकिन सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. दो बच्चियों को जन्म देने के बाद वो अपनी वेट लॉस जर्नी के कारण खूब सुर्खियों में रही और बहुत कम समय में उन्होंने अपना शानदार ट्रांसफॉर्मेशन किया.

Advertisement

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bachpan Manao Launch: दिल्ली के त्रिलोकपुरी में मातृ समुह की बैठक | EkStep Foundation
Topics mentioned in this article