लाफ्टर शेफ्स में अपने लुक्स से समझौता करने से रुबीना दिलैक ने किया इनकार, बोलीं- मैं अपने लुक या अपने...

कलर्स टीवी के नए शो लाफ्टर शेफ्स अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट सीजन 2 में रुबीना दिलैक को राहुल वैद्य के साथ देखा जा सकता है. लेकिन एक्ट्रेस ने ये बात कही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Rubina Dilaik : रुबीना दिलैक ने अपने फैशन को लेकर कही ये बात
नई दिल्ली:

कलर्स फिर से मनोरंजन का स्वाद चख रहा है, आपके चहीते शो के साथ! कलर्स ने पिछले साल हंसी और खाने के मिश्रण वाले 'लाफ्टर शेफ्स अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट' के साथ एक शो पेश किया, जिसमें कई सेलेब्स नजर आए. लेकिन इस बार पिछले सीजन के कुछ ही कंटेस्टेंट देखने को मिले और नए ट्विस्ट, नए चेहरों के साथ नया सीजन शुरू हुआ है. इसमें विक्की जैन,अंकिता लोखंडे, कृष्णा अभिषेक,कश्मीरा शाह, राहुल वैद्य,रुबीना दिलैक, अब्दु रोज़िक,एल्विश यादव, अभिषेक कुमार,समर्थ जुरेल,सुदेश लेहरी और मन्नारा चोपड़ा नजर आ रहे हैं. जबकि कॉमेडी की रानी ​भारती सिंह एक बार फिर होस्ट बनकर सेलिब्रिटी शेफ़ कोच हरपाल सिंह सोखी के साथ लौटी हैं.

इसी के चलते रूबीना दिलैक से जब पूछा गया कि वह खाना बनाते समय अपने फैशन गेम को कैसे बनाए रखती हैं? तो उन्होंने साफ कहा कि वह अपने लुक्स से समझौता नहीं कर सकतीं. उन्होंने कहा, मेरे लिए, फैशन सिर्फ इस बारे में नहीं है कि मैं क्या पहनती हूं - यह इस बात का विस्तार है कि मैं कौन हूं, चाहे कोई भी स्थिति हो. चाहे वह पावर-पैक पैंटसूट हो, एलिगेंट फॉर्मल हो या फिर स्टिलेटो हो जिसे मैं घंटों तक पहन सकती हूं.

आगे वह कहती हैं, मेरा मानना ​​है कि एक महिला को अपने काम में उत्कृष्टता हासिल करनी चाहिए और साथ ही खुद को शालीनता से पेश करना चाहिए. चाहे मैं रसोई की गर्मी में खाना बना रही हूं या अपनी ऑन-स्क्रीन उपस्थिति से दर्शकों को हैरान कर रही हूं, मैं अपने लुक या अपने द्वारा पेश किए जाने वाले मानकों से समझौता करने से इनकार करती हूं. मेरे लिए खाना बनाना जितना रचनात्मकता से जुड़ा है, उतना ही आत्मविश्वास से भी जुड़ा है.

गौरतलब है कि रुबीना दिलैक बिग बॉस 14 की विनर रही हैं. वहीं इस शो में वह राहुल वैद्य के साथ जोड़ी बनाते हुए नजर आ रही हैं, जिनसे रियलिटी शो में उनका छत्तीस का आंकड़ा था. 

Featured Video Of The Day
100 Years of RSS: 'देश अपना है, उसकी जय-जयकार हो' - RSS के शताब्दी वर्ष पर बोले मोहन भागवत