रुबिना दिलैक दोस्तों के साथ फुटबॉल खेलते हुए शेयर किया वीडियो, बोलीं- 'मरजानया'

रुबिना दिलैक (Rubina Dilaik) और उनके पति अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) इन दिनों अपने नए गाने Marjaneya को लेकर खासा सुर्खियों में है.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
रुबिना दिलैक (Rubina Dilaik) दोस्तों के साथ फुटबॉल खेलते हुए शेयर किया वीडियो
नई दिल्ली:

बिग बॉस 14 की विनर रुबिना दिलैक (Rubina Dilaik) इन दिनों काफी बिजी हैं लेकिन अपने बिजी शेड्यूल से भी वक्त निकालकर अपने फैन्स से सोशल मीडिया के साथ जुड़ी रहती हैं. हाल ही में रुबिना ने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह अपने दोस्तों के साथ मस्ती करती दिख रही हैं. और इस वीडियो के बैकग्राउंड में Marjaneya सॉन्ग चल रहा है. इस वीडियो में देख सकते हैं शरद केलकर अपनी पत्नी के साथ, हुसैन कुवाजरवाला अपनी पत्नी टीना के साथ मौजूद थे, साथ ही रुबिना (Rubina Dilaik) के और दूसरे दोस्त भी इस वीडियो में दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो में सभी लोग मस्ती और फुटबॉल खेलते दिख रहे हैं. 

रुबिना दिलैक (Rubina Dilaik) और उनके पति अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) इन दिनों अपने नए गाने Marjaneya को लेकर खासा सुर्खियों में है. जिसमें उनके साथ नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) भी खास अंदाज में नजर आ रही हैं.आपको बता दें कि रिलीज के कुछ दिन बाद ही यह गाना सुपरहिट हो गया है.

Advertisement

बता दें कि रुबिना दिलैक (Rubina Dilaik) इन दिनों अपने विनिंग मोमेंट को करीबी लोगों संग सेलिब्रेट कर रही हैं. हाल ही उनकी पार्टी की कुछ तस्वीरें सामने आई थीं, जिसमें रुबिना और अभिनव के अलावा, उपस्थित लोगों में सृष्टि रोडे, शरद केलकर, कीर्ति गायकवाड़ जैसे कलाकार शामिल थे. बता दें कि रुबिना दिलैक ने राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) को हराकर बिग बॉस 14 की ट्रॉफी अपने नाम की.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Zaheer Khan ने Viral Bowling Girl Sushila Meena के Video पर रियेक्ट करते हुए जमकर तारीफ की