बिग बॉस 14 की विनर रुबीना दिलैक का स्टाइल सेंस हमेशा उनके फैन्स को इम्प्रेस करता रहा है. इस बार फिर रुबीना दिलैक अपने अलग अंदाज में फैन्स से मुखातिब हुई हैं. पर इस बार सिर्फ चंद तस्वीरें या सिंपल वीडियो नहीं है. रुबीना दिलैक बीच पार्क में थिरकती हुई नजर आ रही हैं. इस वीडियो के साथ वो एक सॉन्ग ट्रेंड में शामिल हो गया हैं. रुबीना दिलैक का ये डांस वीडियो हमेशा की तरह उनके फैन्स को बहुत पसंद आया है. जिसकी वो जमकर तारीफ भी कर रहे हैं. चलिए देखते हैं क्यों खास है रुबीना दिलैक के इस डांस वीडियो में.
चॉकलेटी लुक में डांस
रुबीना दिलैक पूरे चॉकलेटी लुक में इस वीडियो में दिखाई दे रही हैं. चॉकलेटी कलर का स्किन टाइट पेंट और सेम कलर की स्पेगटी उन्होंने कैरी की है. जिस पर ऊपर से सफेद रंग का शर्ट पहना है. शर्ट सामने से ओपन है जिसे रुबीना दिलैक ने नॉट लगाकर सामने से टाई किया है. ओपन बालों में हल्के से कर्ल डालकर अपने लुक को कंप्लीट किया है. इस लुक के साथ उन्होंने हील्स पेयर की है. इस अंदाज में वो पार्क में पूरी मस्ती से डांस करती दिखाई दे रही हैं. उनकी इस अदा पर फैन्स ने भी जमकर प्यार बरसाया है. जो उनके डांस और लुक्स की तारीफ तो कर ही रहे हैं उन्हें बॉस लेडी का खिताब भी दे रहे हैं.
क्या है ट्रेंड?
ब्रदर्स ट्विन्स के नाम से मशहूर सिंगर्स का गाना हेड, शोल्डर, नीज एंड टोज काफी पॉपुलर है. जिस पर कई वीडियोज बन रहे हैं. इस गाने पर डांस करते हुए शब्दों के अनुसार पहले हेड, फिर शोल्डर फिर नीज और टोज को पूरी लचक के साथ टच करते हुए डांस आगे बढ़ता है. कई सेलिब्रेटीज भी इस ट्रेंड का हिस्सा बन चुके हैं. अब रुबीना दिलैक भी इस ट्रेंड का हिस्सा बनी हैं. इस ट्रेंड में शामिल रुबीना दिलैक को उनके फैन्स अब तक 79 हजार से ज्यादा लाइक कर चुके हैं.