दोस्तों के साथ होली मनाती दिखीं रुबीना दिलैक, सोशल मीडिया यूजर्स बोले - आपकी बेटियां कहां हैं?

रुबीना दिलैक की होली पार्टी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें वो अपने पति अभिनव और दोस्तों के साथ पार्टी करती दिख रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
रुबीना दिलैक की होली पार्टी
नई दिल्ली:

रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला ने काफी मजेदार अंदाज में होली मनाई. उनकी इस पार्टी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में रुबीना के साथ हितेन तेजवानी और उनके दूसरे दोस्त और सेलेब्स साथ थे. ये वीडियो शेयर करते हुए रुबीना ने लिखा, होली मेरे लिए कलरफुल लव और दोस्ती का एक रिमाइंडर है. इसका मतलब आपके लिए क्या है ? इस वीडियो को सोशल मीडिया पर मजेदार रिएक्शन मिल रहे हैं. एक ने लिखा, ब्यूटिफुल रील...आपको खुश देखकर बहुत अच्छा लगा. एक फैन ने लिखा, हैप्पी होली मेरी रूबी. एक फैन को उनके बच्चों की याद आ गई. उन्होंने लिखा, आपके बच्चे कहां हैं ? हमेशा उनके बिना ही इंजॉय करते नजर आते हैं.
  

इसके अलावा रुबीना ने कुछ तस्वीरें भी शेयर कीं. इन तस्वीरों में रुबीना और अभिनव दोनों सफेद कुर्ता पहने नजर आ रहा है. इससे ऐसा लग रहा है कि पहले उन्होंने घर में होली मनाई और इसके बाद पार्टी के लिए बाहर निकले. घर की तस्वीरों में वो अपने परिवार के साथ भी पोज देती नजर आ रही हैं लेकिन इस पोस्ट में भी उनकी बेटियों की झलक नहीं मिली.

Advertisement

Advertisement

बता दें कि अंकिता लोखंडे और विक्की जैन ने भी एक होली पार्टी रखी थी. इस पार्टी में भी तमाम सेलेब्स मौजूद थे. इसके अलावा एक पार्टी से अंकिता और विक्की के डांस का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में विक्की कंधे पर गिलास रखकर अंकिता के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया वाले विक्की भैया का डांस देख काफी इंप्रेस हो रहे हैं.

Advertisement
Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar में छात्रों के लिए आया अंडा लेकिन मास्टर साहब ने उड़ा दिया | Metro Nation @10